बहरोड़. नए बनने वाले कोटपूतली बहरोड़ जिला गठन को लेकर गुरुवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे जिला विशेष अधिकारी आईएएस शुभम चौधरी ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली।बैठक में वर्तमान में संचालित उपखंड स्तरीय अधिकारियों से कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों व स्टाफ की जानकारी के साथ ही आने वाले समय में ओर संसाधन बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। जानकारी अनुसार जिला विशेषाधिकारी चौधरी ने नए बनने वाले जिले में शामिल की जाने वाली तहसीलों व उपखंड क्षेत्र की जानकारी देने सहित अन्य कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसडीएम,तहसीलदार कार्यालय के साथ ही किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
जिला विशेष अधिकारी ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में बैठक लेने के बाद एसडीएम, तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण किया। जहां पर उपखंड अधिकारी सचिन यादव व तहसीलदार दिनेश कुमार ने उन्हें कार्यालय की गतिविधियों को लेकर अवगत कराया।
एसडीएम व तहसील कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद आईएएस चौधरी ने बहरोड़ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।जहां पर उन्होंने नि:शुल्क दवा वितरण काउंटर पर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही दवाइयों की जानकारी ली। उसके बाद जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डो में निरीक्षण कर मरीजों को मिल रही चिकित्सा सुविधाओं को लेकर अस्पताल में भर्ती मरीजों से जानकारी ली। इस दौरान जिला अस्पताल प्रभारी डॉ सत्यवीर यादव, डॉ आदर्श अग्रवाल, डॉ अमित यादव, डॉ प्रियंका यादव, डॉ सपना यादव, डॉ किरोड़ीमल यादव उपस्थित रहे।
तो दूसरी ओर उपखंड अधिकारी कार्यालय में बैठक के दौरान सहायक निदेशक कृषि विस्तार राकेश यादव, कनिष्ठ अभियंता विद्युत निगम विजय कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।