
अलवर के सरिस्का में वन्यजीवों पर पहले ही आफत आई हुई है। अब गावों में भी जीव सुरक्षित नहीं हैं। अलवर के पिनान गांव से ऐसा ही एक मामला सामने आया है।बांध के पेटे में बनी तलाई पशुओं के लिए नाक का नासूर बन गई है। आए दिन दलदल में फंसती आवारा गायें,नीलगाय,रोजड़ें आदि जानवरों पर तलाई भारी पडऩे लगी है। सरपंच बिरजू राम मीना ने बताया कि कई वर्ष पूर्व स्थानीय लोगों की ओर से बनाई गई तलाई में ना तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है ना ही जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। पूर्व में भी इस तलाई में दो मासूम सगे भाई बहन की पैर फिसलने से मौत हो गई थी। वहीं एक पखवाड़े पूर्व चार आवारा गायें भी चोबीस घण्टे दलदल में फंसी रही। जिसे श्याम मित्र मंडल के संयोजक कैलाश मंगल के सहयोग से लोगों ने बडी मशक्कत से गायों को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने प्रशासन के अधिकारियों से कार्रवाही करने की मांग की है।
Published on:
17 May 2018 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
