17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर में यहां दलदल में फंस रहे हैं बेजुबान जानवर, प्रशासन फिर भी है खामोश

अलवर में प्रशासन की नाकामी से बेजुबान जानवरों को भर परेशानी हो रही है। अब अलवर में यहां दलदल में बेजुबान जानवर फंस रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

May 17, 2018

Nigae fall in jive in alwar

अलवर के सरिस्का में वन्यजीवों पर पहले ही आफत आई हुई है। अब गावों में भी जीव सुरक्षित नहीं हैं। अलवर के पिनान गांव से ऐसा ही एक मामला सामने आया है।बांध के पेटे में बनी तलाई पशुओं के लिए नाक का नासूर बन गई है। आए दिन दलदल में फंसती आवारा गायें,नीलगाय,रोजड़ें आदि जानवरों पर तलाई भारी पडऩे लगी है। सरपंच बिरजू राम मीना ने बताया कि कई वर्ष पूर्व स्थानीय लोगों की ओर से बनाई गई तलाई में ना तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है ना ही जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। पूर्व में भी इस तलाई में दो मासूम सगे भाई बहन की पैर फिसलने से मौत हो गई थी। वहीं एक पखवाड़े पूर्व चार आवारा गायें भी चोबीस घण्टे दलदल में फंसी रही। जिसे श्याम मित्र मंडल के संयोजक कैलाश मंगल के सहयोग से लोगों ने बडी मशक्कत से गायों को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने प्रशासन के अधिकारियों से कार्रवाही करने की मांग की है।