19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाय के प्याले से इलायची की खुशबू नदारद, बारिश से तबाह हुई फसल, आसमान छू रहे दाम

Elayachi Chai : इलायची वाली चाय अब कम ही मिल रही है, इलायची के दाम इतने बढ़ गए हैं कि चाय में कम ही डाली जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Aug 02, 2019

No Elaychi In Chai Due To High Rates

चाय के प्याले से इलायची की खुशबू नदारद, बारिश से तबाह हुई फसल, आसमान छू रहे दाम

अलवर. चाय पीने के शौकीनों को अब चाय की चुस्की में ना तो इलायची का स्वाद मिलेगा और ना ही इलायची की महक आएगी। रेल में सफर के दौरान यदि चाय वाला इलायची वाली चाय देने की आवाज लगाए तो उस पर कतई विश्वास नहीं करना, क्योंकि अब इलायची की खुशबू के लिए आपको महंगे दाम चुकाने पडेंग़े। दरअसल, पिछले एक माह में इलायची के दाम ढाई गुना बढ़ गए हैं, इससे इलायची 4000 रुपए प्रतिकिलो से पार हो गई हैं। 10 रुपए की चाय में महंगे दाम की इलायची डालना चाय वालों के लिए मुश्किल हो गया है। यह दाम सामान्य हरी इलायची के है। जबकि इससे उच्च क्वालिटी वाली इलायची के भाव इससे भी ज्यादा है।

रेलवे स्टेशन पर चाय की कैंटीन चलाने वाले ललित कुमार ने बताया कि चाय में महंगी इलायची डालना मुश्किल है। अब कभी कभार ही इलायची डालते हैं। 10 रुपए की चाय के लिए महंगी इलायची नहीं डाल सकते। रेल के डिब्बे में चाय बेचने वाले मनीष ने बताया कि इलायची वाली चाय तो केवल नाम की है, इलायची बहुत महंगी हो गई है इसलिए डालना ही बंद कर दिया है। शहर के पंसारी जूली गुप्ता ने बताया कि पिछले एक माह में इलायची के भाव करीब ढ़ाई गुना बढ़ गए हैं। एक माह पूर्व इलायची के दाम 1500 से 1800 रुपए प्रतिकिलो थे जो अब बढकऱ 4000 से 4200 रुपए तक पहुंच गए है। पंसारी लोकेश जैन ने बताया कि इस बार पैदावार कम होने के कारण इलायची की आवक कम हो गई है।