रास्ते से गुजर रहा था युवक कि उसे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी
नौगांवा क्षेत्र के राजस्थान-हरियाणा सीमा से हाजीपुर गांव के रास्ते मे गुरुवार को सड़क किनारे खेतों में एक नवजात बालिका लावारिश हालात में मिली। राहगीर हाजीपुर निवासी राजेश कुमार ने बताया कि गांव का एक युवक रास्ते से गुजर रहा था कि उसे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, जिस पर उसने खेत मे पड़ी पॉलीथिन को हटा कर देखा तो उसमें एक नवजात बालिका लिपटी हुई थीबालिका के मिलने पर वहां राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना प्रशाशन को फ़ोन पर दी और बालिका को सुरक्षित नौगांवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। फिलहाल बच्ची अस्पताल में स्वस्थ्य है , बच्ची को 4 से 5 दिन पहले जन्मी बताई जा रही है।