अलवर. राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय का गुरुवार को दिल्ली से आई नार्वे की टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने एसएनसीयू वार्ड में भर्ती शिशुओं के बारे में अस्पताल स्टाफ से जानकारी ली। इसके साथ ही महिला अस्पताल के आंचल मदर मिल्क बैंक का भी जायजा लिया। शिशु अस्पताल के प्रभारी डॉ. सोमदत्त गुप्ता ने बताया कि अस्पताल के एफबीएनसी वार्ड आदि में नार्वे का आर्थिक सहयोग रहा है। इसी सिलसिले में टीम की ओर से अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां की सभी व्यवस्थाओं को देखकर टीम ने प्रसन्नता जाहिर की है। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिनेश सूद, पीएमओ डॉ. सुनील चौहान एवं महिला अस्पताल की प्रभारी प्रोफेसर इंदू सूद सहित आदि मौजूद रहे।