कनाडा से आए एक एनआरआई की रविवार रात्रि हिसार से रेवाड़ी आते समय जेब तराश ने ब्लेड से उनकी जेब काट ली। हैरानी की बात यह है कि उसी कोच में पुलिस मौजूद होते हुए उनकी जेब कट गई। एनआरआई को उस समय एक और कटु अनुभव हुआ जब वे तड़के 3.30 बजे रेवाड़ी के रेलवे स्टेशन चौकी पर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो उन्हें यह कहकर टरका दिया गया कि सोमवार सुबह 10 बजे के बाद एफआईआर दर्ज होगी। आखिर में निराश एनआरआई बिना रपट दर्ज कराए सुबह पांच बजे गंतव्य को लौट गए।