
नुपूर 2018 : गौरी देवी कॉलेज में देखने को मिल रहा है छात्राओं मे उत्साह
अलवर. गौरी देवी राजकीय महविद्यालय में गुरुवार को नूपुर 2018 के दिन एकल गायन सुगम , विचित्र वेशभूषा , समूह गान एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
संयोजक डॉ. रचना आसोपा ने बताया कि एकल गयान सुगम प्रतियोगिता में छात्राओं ने तू कितनी अच्छी है , मेरे ढोलना सुन ,तू काया पे कारता बन्दे क्यों इतना गुमान है , मेनू चढिय़ा रूप जैसे गानों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी । विचित्र वेशभूषा में छात्राओ ने झांसी की रानी , डाकू, , नरेन्द्र मोदी , भिखारन , हिजाब को छोड़ते हुए पुलिस , शिव -शक्ति , छोटी बच्ची जैसी भूमिकाओं को अदा किया । समूह गान प्रतियोगिता में छात्राओं ने दुआओ मे याद रखना , चन्ना मेरेयो , कव्वाली पिया हाजी अली , अल्लाह ये अदा कैसी है , इन हसीनों मे , उठे सबके कदम जैसे गानो पर समां बांध दिया ।
समूह नृत्य में देश भक्ति मैडले , वो किसना है , जा रे हट - नटखट , पंजाबी मैडले , नाचू मैं सारी, सारी रात , पनद्यट पर नाचे राधा , रंगाीलो म्हारो ढोलना , हरियाणवी लोकनृत्य , म्हारी चूनड मंगा दे ओ ननदी के बीरा आदि की शानदार प्रस्तुति दी । एकल गायन सुगम प्रतियोगिता मे डॉ. स्मिता तलवार , डॉ. के. के शर्मा , डॉ. भवनाथ पाण्डेय , विचित्र वेशभूषा में डॉ. नीरज कारगवाल तथा डॉ. पुष्पा इन्दौरिया , समूह गायन मे डॉ. मधु शर्मा , डॉ. अर्पिता चौधरी तथा डॉ. निधि मीणा तथा समूह नृत्य प्रतियोगिता में डॉ. हर्ष मल्होत्रा , डॉ. बुद्वमति यादव व डॉ. रेखा जोरवाल ने निर्णायक की भूमिका अदा की । मंच संचालन डॉ. अंजना यादव व डॉ.ऋतु गुप्ता ने किया । प्राचार्य प्रो. आर.एस अग्रवाल ने इन प्रस्तुतियों की सराहना की।
महाविद्यालय में कार्यक्रम के दौरान छात्राओं का उत्साह देखने लायक था । समिति सदस्य डॉ. आरती मोदी , डॉ. विजय लक्ष्मी व पिंकी वर्मा का सहयोग रहा । कार्यक्रम के अंतिम दिन 30 नवम्बर को एकांकी व युगल नृत्य प्रतियोगिताएं होंगी तथा पुरस्कार वितरित किए जाएंगे ।
Published on:
30 Nov 2018 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
