30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ई-शॉपिंग से ऑफलाइन बाजार चौपट!

अलवर. कोरोना काल के दौरान जब सभी दुकानें बंद थी तो लोगों ने ऑनलाइन शापिंग करना शुरू किया लेकिन ई- शापिंग को ऐसे पंख लगे कि जिसने ऑफलाइन बाजार को बंद करने के कगार पर खड़ा कर दिया। छोटे दुकानदारों का कहना है कि जब से ई- मार्केट आया है तब से बाजारों में धीरे-धीरे सन्नाटा छाने लगा है। दुकानदारों का जीवन-यापन करना भी कठिन हो गया है। बाजार में ई-मार्केट आने से ऑफलाइन बाजार 50 से 80 फीसदी तक प्रभावित हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

May 05, 2023

ई-शॉपिंग से ऑफलाइन बाजार चौपट!

ई-शॉपिंग से ऑफलाइन बाजार चौपट!

शहर से लेकर गांवों तक ई- मार्केट पहुंच गया है। ई-शॉपिंग में इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को लोग बढ़-चढकर मांग कर रहे हैं।

ई-शॉपिंग पर इन की होती है खरीदारी
ई-शॉपिंग पर सामान खरीदने के मामले में युवाओं में क्रेज बना हुआ है। ई-शॉपिंग में एक छोटी सी पिन से लेकर बड़े वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। इसमें प्रमुख रूप से मोबाइल फोन, टीवी, फ्रीज, कूलर, घड़ी, कपड़े, ईयरफोन, जूते- चप्पल, लाइट व दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुएं हैं जिनको घर बैठे ही लोग आसानी से मंगवा रहे हैं।

ग्राहक को लुभा रहे डिस्काउंट देकर
मोबाइल दुकानदार मनोज अग्रवाल ने बताया कि लोग ऑनलाइन के माध्यम से खरीदारी तो करते हैं लेकिन उनको ऑरिजनल वस्तुएं दिखाकर लोकल वस्तुएं डिलीवर कर दी जाती हैं। साथ ही ग्राहक को डिस्काउंट देकर लुभाया जा रहा है। ऑनलाइन सामान खरीदते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान देना चाहिए।

ऑफलाइनमार्केट प्रभावित

ई-मार्केट आने से सामान्य बाजार बंद होने के कगार पर है। जब से यह आया है तब से ऑफलाइन मार्केट बहुत प्रभावित हुआ है। ऑनलाइन में विदेशी वस्तुओं पर अपना लेवल लगाकर बेच रहे हैं, जो यहां से सस्ती हैं।

गौरव खंडेलवाल, व्यापारी इलेक्ट्रिक सामान

ऑनलाइन शॉपिंग पर विश्वास नहीं है। क्योंकि इसमें जो दिखाते हैं वह भेजते नहीं। ऑफलाइन खरीदारी पर अभी भी विश्वास बना हुआ है। इसमें गुणवत्ता से लेकर अन्य फीचर्स देख सकते हैं।

- रविन्द्र गुप्ता, युवा अलवर

Story Loader