30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक टंकी बनाई, दूसरी को छोड़ दी अधूरी, नल से हर घर पानी पहुंचना बन रहा सपना

बुटोली ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के कार्य की गति धीमी। गर्मी की दस्तक के साथ ही लोगों को सताने लगा जल संकट

2 min read
Google source verification

लक्ष्मणगढ़. स्थानीय पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बुटोली में जल जीवन मिशन योजना के तहत घर-घर नलों से पानी की सप्लाई पहुंचना लोगों के लिए सपना बना हुआ है। आरोप है कि धीमी गति से कार्य करने के चलते लगभग डेढ़ वर्ष में पानी की एक ही टंकी बन पाई है, जबकि दूसरी टंकी का निर्माण कार्य अधूरा है। दो गांवों में घर-घर जल सप्लाई पहुंचाने के लिए पाइप लाइन भी नहीं डाली गई है।सरपंच हमीदा, ग्रामीण नसरु खान आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत बुटोली में जल जीवन मिशन योजना को स्वीकृत हुए लंबा समय हो चुका है, लेकिन संबंधित ठेकेदार की मनमानी के चलते धीमी गति से कार्य होने के कारण डेढ़ वर्ष बाद भी लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार की ओर से स्वीकृत दो पानी की टंकियों में से केवल बुटोली में पानी की टंकी का निर्माण तो करवा दिया, लेकिन बड़ाबास गांव में बनने वाली पानी टंकी का आधा काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। चंद्रा का बास व बक्टू का बास में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन डालने का कार्य भी अभी तक पूरा नहीं किया है। सड़क की मरम्मत भी नहीं कराई बुटोली गांव में ठेकेदार की ओर से सड़क को खोदकर जहां पानी की लाइन डाली है, वहां की सड़क की दोबारा मरम्मत नहीं कराई गई है, जिससे सड़क गढ्डों में तब्दील हो गई। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार की ओर से पाइप लाइन डालने के बाद सड़क की मरम्मत करवाई जानी थी।

कार्य जल्द पूरा हो जाएगाबुटोली गांव में पानी की एक टंकी बन गई है। ट्यूबवेल से सप्लाई शुरू कर दी है। जल्द ही मिलान का काम पूरा हो जाएगा। शेष गांवों में भी कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। ठेकेदार को निर्देशित कर दिया है।

जैकी शर्मा, सहायक अभियंता, लक्ष्मणगढ़।

Story Loader