20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों की सेहत सुधारने वाली ओपन जिम खुद हुई बीमार

नेहरू गार्डन की ओपन जिम के उपकरण हुए खराब अलवर. शहर के लोगों को स्वस्थ व तंदरूस्त रखने के लिए पार्क में ओपन जिम तो बना दी हैं लेकिन प्रशासन इनका रखरखाव नहीं कर पा रहा है इसके चलते जिम भी अब बीमार रहने लगी हैं। ओपन जिम में एक्सरसाइज करने के लिए लगाए गए उपकरण् खराब हो गए हैं यदि जल्द ही इन पर ध्यान नहीं दिया तो पूरी तरह से खराब हो जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Apr 24, 2023

लोगों की सेहत सुधारने वाली ओपन जिम खुद हुई बीमार

लोगों की सेहत सुधारने वाली ओपन जिम खुद हुई बीमार

अलवर शहर के नेहरू गार्डन में लाखों की रुपए की लागत से लगाए गए उपकरण महिनों से खराब पडे़ हुए हैं। यहां प्रतिदिन सुबह सैर के लिए आने वाले लोग इन उपकरणों से एक्सरसाइज करते हैं। जिससे उनके शरीर में होने वाली बीमारियों से भी राहत मिलती है। इसके साथ ही पुलिस व सेना की भर्ती कर रहे युवा भी यहां अक्सर एक्सरसाइज करते हैं। लेेकिन जिम के उपकरण खराब नहीं होेने से लोग इनका प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं यहां आधे से ज्यादा उपकरण खराब है।

नेहरू पार्क में लेग प्रेस, चेस्ट प्रेस डबल, स्टैंडिंग व सीटिंग उपकरण, सीटेड पुलर, सरफिंग बोर्ड, पोमेलो हार्स, चेस्ट कम सिटेड पुलर,डबल टवीस्टर, पुशअप बार सहित उपकरण खराब पडे हुए हैं। किसी की सीट खराब है तो किसी के हैंडल ही नहीं है। महिनों से इनकी मरम्मत नहीं हुई है। अलवर शहर के कंपनी बाग, मोतीडूंगरी पार्क सहित अन्य पार्क में लगाए गए ओपन जिम के उपकरणों की भी हालत ऐसे ही बनी हुई है।