
लोगों की सेहत सुधारने वाली ओपन जिम खुद हुई बीमार
अलवर शहर के नेहरू गार्डन में लाखों की रुपए की लागत से लगाए गए उपकरण महिनों से खराब पडे़ हुए हैं। यहां प्रतिदिन सुबह सैर के लिए आने वाले लोग इन उपकरणों से एक्सरसाइज करते हैं। जिससे उनके शरीर में होने वाली बीमारियों से भी राहत मिलती है। इसके साथ ही पुलिस व सेना की भर्ती कर रहे युवा भी यहां अक्सर एक्सरसाइज करते हैं। लेेकिन जिम के उपकरण खराब नहीं होेने से लोग इनका प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं यहां आधे से ज्यादा उपकरण खराब है।
नेहरू पार्क में लेग प्रेस, चेस्ट प्रेस डबल, स्टैंडिंग व सीटिंग उपकरण, सीटेड पुलर, सरफिंग बोर्ड, पोमेलो हार्स, चेस्ट कम सिटेड पुलर,डबल टवीस्टर, पुशअप बार सहित उपकरण खराब पडे हुए हैं। किसी की सीट खराब है तो किसी के हैंडल ही नहीं है। महिनों से इनकी मरम्मत नहीं हुई है। अलवर शहर के कंपनी बाग, मोतीडूंगरी पार्क सहित अन्य पार्क में लगाए गए ओपन जिम के उपकरणों की भी हालत ऐसे ही बनी हुई है।
Published on:
24 Apr 2023 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
