23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूनिया के राज में विपक्ष हो गया था खत्म : पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा

पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा ने कहा कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के राज में विपक्ष की भूमिका खत्म हो गई थी लेकिन अब विपक्ष कायदे का लग रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Nupur Sharma

May 08, 2023

photo_2023-05-08_13-47-17.jpg

अलवर. पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा ने कहा कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के राज में विपक्ष की भूमिका खत्म हो गई थी लेकिन अब विपक्ष कायदे का लग रहा है।

सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री ने कहा, नारायणपुर क्षेत्र में नदी की जमीन पर नेताओं व अफसरों ने भूमाफियाओं का कब्जा करा दिया। जिला प्रशासन के अफसरों ने फोन तक नहीं उठाया। हाईकोर्ट से जनता की जीत हुई लेकिन अभी अफसर मानने को तैयार नहीं हैं। कहा, नेताओं के इशारे पर सरकार भूमाफियाओं को पाल रही है। कहा, उनके क्षेत्र में 500 करोड़ का घोटाला जल योजना में हुआ है। 250 करोड़ का घोटाला हरसौरा में जमीन के नाम का हो गया। देवस्थान की जमीन की बिक्री हो गई, यह अफसरों के सहयोग से ही संभव हुआ।

यह भी पढ़ें : सीएम गहलोत ने तो अपमान में कोई कमी नहीं छोडी — राजे

उन्होंने कैबिनेट मंत्री शकुंतला यादव पर भी भूमाफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। कहा पूरा जिला प्रशासन इस खेल में डूबा है। तभी बड़े अफसर उनका फोन नहीं उठाते। मुख्य सचिव के दखल के बाद यहां के अफसर कार्रवाई का आश्वासन देते हैं।

यह भी पढ़ें : अमित शाह पर लगे आरोप तो गुस्सा हो गए राजेन्द्र राठौड

एक सवाल के जवाब में कहा, वह इस बार चुनाव लड़ेंगे। भाजपा से टिकट मांगेंगे। यदि सरकार उनकी बनी तो ऐसे भ्रष्ट अफसर जेल में होंगे।