
राजस्थान मे यहां सरस बूथों पर दूध-दही के साथ बिक रहे दूसरे सामान, खुलेआम तोड़ रहे नियम
सरस बूथों पर दूध व दुग्ध उत्पादों के साथ चिप्स, नमकीन और कोल्ड ड्रिंक की बिक्री भी की जा रही है। जबकि बूथ आवंटन की शर्तों में बूथ पर दूध और दुग्ध उत्पादों के अलावा अन्य वस्तुओं की बिक्री पर रोक है।
अलवर शहर शहर में हाल ही करीब 70 सरस बूथ खोले गए हैं। ये शहर के प्रमुख मार्ग, अस्पतालों के सामने, बाजारों में हैं। इन बूथों पर सरस दूध, दूध पाउडर, छाछ, दही, पनीर सहित अन्य दुग्ध उत्पाद की बिक्री ही की जा सकती है। लेकिन, आधे से अधिक बूथों पर दूध कम, नमकीन, चिप्स, ब्रेड, कोल्ड ड्रिंक सहित तेल पाउच बिक रहे हैं।
जानकार लोगों का कहना है कि सरस प्रशासन ने सख्ती नहीं की तो इन बूथों पर दूध तथा दुग्ध उत्पादों के साथ अन्य वस्तुओं की उपलब्धता बढ़ सकती है। शहर में सरस बूथ के लिए करीब 175 से अधिक आवेदन मिले हैं। करीब 70 बूथ आवंटित हो गए।
चेतावनी देंगे फिर निरस्त करेंगे
पहले सरस बूथ संचालकों को चेतावनी देंगे फिर भी नहीं माने तो बूथ का आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा। सरस बूथों पर दूध व दूध से बने उत्पाद के अलावा दूसरी वस्तुएं बेचने की छूट नहीं है।
-ओपी माहेश्वरी, एमडी, सरस डेयरी अलवर ।
Published on:
23 Apr 2019 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
