Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के 3 हजार किसानों के लिए खुशखबरी, खातों में मार्च तक पहुंचेगी करीब 150 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि

पनियाला हाईवे के लिए अधिग्रहित 55 गांवों की जमीन के बदले करीब तीन हजार किसानों को मुआवजा मार्च तक किसानों के खातों में पहुंच जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Suman Saurabh

Jan 05, 2025

Angry farmers created ruckus in front of BJP office in Ujjain

Angry farmers created ruckus in front of BJP office in Ujjain- Demo Photo

अलवर। पनियाला हाईवे के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का करीब 3 हजार किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। प्रशासन का दावा है कि मार्च तक सभी किसानों के खातों में राशि पहुंच जाएगी। करीब 150 करोड़ रुपए बांटना बाकी है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे व दिल्ली-जयपुर हाईवे को जोड़ने के लिए पनियाला हाईवे बनाया जा रहा है। इस हाईवे के दायरे में छह तहसील आ रही हैं। कोटपूतली के भी दो गांवों की जमीन इसके लिए ली गई थी। पूरे हाईवे के लिए 481.224 हेक्टेयर जमीन ली गई थी। इस मार्ग पर पांच इंटरचेंज बनेंगे। 55 गांवों की ली गई जमीन के बदले करीब 8 हजार किसानों को 468 करोड़ का मुआवजा दिया जाना था। अब तक 318 करोड़ मुआवजा ही किसानों को मिला है। मालूम हो कि यह हाईवे 86 किमी लंबा है।

मुआवजे की प्रक्रिया में आई तेजी

मुआवजे की राशि बांटने के लिए पोर्टल बनाया गया था, जिसमें तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं। ओटीपी से लेकर अन्य प्रक्रियाएं दोगुनी दिख रही थी। इसकी शिकायत प्रशासन ने की तो यह अब ठीक कर दी गई। प्रशासन का कहना है कि अब मुआवजा बांटने में तेजी आई है।

यह भी पढ़ें : जयपुर के सफर में 3 घंटे का बचेगा समय, 60 KM दूरी होगी कम; राजस्थान के इस जिले के और करीब होगी राजधानी