अलवर. जिले के थानागाजी क्षेत्र के ग्राम किशोरी में करंट लगने से एक मादा पैंथर की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मादा पैंथर के शव को कब्जे में लिया।
घाटा रेंज फॉरेस्टर राजेश मीना ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि ग्राम किशोरी के रायपुरा फीडर के थ्री फेज ट्रांसफार्मर में करंट दौडऩे से एक मादा पैंथर और मोर की मौत हो गई है। मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंची। आशंका जताई जा रही है कि मोर का शिकार करने के लिए मादा पैंथर पीछे दौड़ी, दोनों एक साथ बिजली के ट्रांसफर पर चिपक गए। मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव के सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए।
सूचना के बाद थानागाजी नाका प्रभारी राजेंद्र शर्मा, प्रतापगढ़ नाका प्रभारी रामवतार मीना, क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज घाटा लल्लूराम मीना व सरिस्का से अन्य वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और रायपुरा फीडर की बिजली सप्लाई बंद कराई गई। जिसके बाद पैंथर व मोर के शव को ट्रांसफार्मर से नीचे उतारकर घाटा रेंज कार्यालय लाए। जहां थानागाजी नायब तहसीलदार अनुरुद्ध सिंह, थानाधिकारी सीआई राजेश कुमार मीना, क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज घाटा लल्लूराम मीना सहित सभी वनकर्मियों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से मृत पैंथर व मृत मोर के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। वनकर्मियों ने बताया कि मृत मादा पैंथर की उम्र करीब ढाई वर्ष है।