30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

खेत में छिपकर बैठा पैंथर……. देखा को किसान की उखड़ी सांस… देखें वीडियो

सरिस्का बाघ परियोजना की अकबरपुर रेंज के नावली गांव में रविवार को सुबह अचानक एक पैंथर खेतों में घुस जाने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने अकबरपुर रेंज मुख्यालय पर दी जहां वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसके पग मार्ग लिए जिसमें बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्र के लोग एकत्रित हो गए ।

Google source verification

सरिस्का बाघ परियोजना की अकबरपुर रेंज के नावली गांव में रविवार को सुबह अचानक एक पैंथर खेतों में घुस जाने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने अकबरपुर रेंज मुख्यालय पर दी जहां वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसके पग मार्ग लिए जिसमें बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्र के लोग एकत्रित हो गए । लेकिन दिन भर वन विभाग की टीम और ग्रामीण भी पैंथर को पकड़ने की कोशिश में रहे लेकिन पैंथर ज्वार के खेतों में घुस गया और रात तक ज्वार के खेत में ही छुपा रहा जहां ग्रामीणों का आक्रोश वन विभाग के कर्मचारियों पर टूटता हुआ नजर आया क्योंकि रात्रि में पैंथर खेतों में ही भटक रहा था जिसमें वन विभाग की टीम पैंथर को पकड़ने में नाकाम रही लेकिन ग्रामीणों ने आतिशबाजी चलाने के बाद खेत से निकल कर भाग गया । जिसमें पृथ्वीपुरा पूर्व सरपंच इंदर मल मीणा ने भी वन विभाग कर्मचारियों से पकड़वाने के लिए साथ रहे
पूर्व सरपंच इंदर मल मीणा पृथ्वीपुरा ने बताया पैंथर की वजह से पूरे दिन नावली गांव में ग्रामीण परेशान रहे जिसमें वन विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन करने बाद वन विभाग कर्मचारी पिंजरा लेकर आए लेकिन रात होते देख ग्रामीणों ने वहां आतिशबाजी बम पटाखे चलाने के बाद रात को करीब 8:45 बजे पैंथर खेत को छोड़कर पृथ्वीपुरा गांव की ओर भाग गया जिसमें अभी ग्रामीणो में डर है कि गांव में छुपा नाहो जहां रात्रि में गश्त लगा रहे हैं।

अकबरपुर फॉरेस्टर पवन मीणा ने बताया कि सुबह से हमारी टीम पैंथर को पकड़ने के लिए मशक्कत कर रही थी जिसमें वह खेत में घुसा हुआ था रात को खेत से निकलकर अब भाग गया है।