28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर को लेकर आई अब तक की सबसे बड़ी खबर

Papla Gujjar Location Latest Update : कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर को लेकर बड़ी खबर आई है, पपला गुर्जर की लोकेशन के बारे में जानकारी मिली है!

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Sujeet Kumar

Sep 10, 2019

Papla Gujjar Latest Update : Police Found Location Of Papla Gujjar

पपला गुर्जर को लेकर आई अब तक की सबसे बड़ी खबर, बॉर्डर के पास इस जगह छिपा है पपला! इलाके की घेराबंदी शुरु

अलवर. Papla Gujjar Location Latest Update : बहरोड़ थाने ( Behror Police Station ) पर हमला कराकर थाने से भागने में सफल हुए कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर ( Papla Gujjar ) को लेकर बड़ी खबर आई है। संयुक्त एसटीएफ की टीम ने पपला की लोकेशन के संकेत दिए हैं और इलाके की घेराबंदी शुरु हो गई है। थाने पर हमला कर राजस्थान पुलिस को सीधी चुनौती देने वाला मोस्ट वांटेड पपला गुर्जर हरियाणा सीमा पर नारनौल के एक खेत में बने कमरे में छुपा हुआ है! पपला की तलाश में जुटी दोनों राज्यों की एसटीएफ ने इस तरह के संकेत दिए हैं। इसी के साथ रेवाड़ी, नारनौल व महेन्दगढ़ इलाके में सर्च आपरेशन चला रही राजस्थान की एसओजी, ईआरटी तथा हरियाणा की एसटीएफ ने उस खेत के आसपास के इलाके में घेराबंदी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-

हैलौ! मैं पपला बोल रहा हूं, तुम्हें जान से मार दूंगा, अलवर के एक व्यक्ति को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा में लगाई पुलिस

राजस्थान एसओजी और हरियाणा एसटीएफ को सूचना मिली है कि बहरोड़ थाने के लॉकअप से निकल पपला गुर्जर पुलिस को चकमा देने के बाद बहरोड़ से 15 किलोमीटर दूर हरियाणा के नारनौल में जाकर छिप गया।

हरियाणा एसटीएफ को सूचना मिली है कि पपला गुर्जर राजस्थान-हरियाणा सीमा पर हरियाणा के नारनौल व आसपास रेवाड़ी या महेन्द्रगढ़ में अपने किसी साथी के खेत में बने कमरे में छिपा है। इसी के आधार पर हरियाणा एसटीएफ के नेतृत्व में रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़ पुलिस तथा राजस्थान एसओजी के नेतृत्व में ईआरटी व पुलिस रेवाड़ी, नारनौल व महेन्द्रगढ़ आदि इलाकों के सीमावर्ती गांवों में सर्च ऑपरेशन चला रही है। सोमवार को बॉर्डर इलाके के गांवों में सघन सर्च ऑपरेशन जारी रहा।

Read More : Papla Gujjar को छुड़ाने वाले बदमाश की गाड़ी में घूमता था बहरोड़ पुलिस का अधिकारी, खुलासे के बाद मचा हडक़ंप

गुर्गों से मिल रहे सुराग

हरियाणा एसटीएफ ने पपला गुर्जर गैंग के करीब एक दर्जन बदमाशों को हिरासत में ले रखा है। उनसे गहन पूछताछ में पपला के बारे में एसटीएफ को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। इन बदमाशों की कॉल डिटेल भी निकाली गई है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पपला गुर्जर अपने किसी साथी के खेत में बने मकान में छिपा है। पपला के भागने के डर से अधिकारी फिलहाल इस बारे में कुछ भी नहीं बता रहे हैं।