21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के लोगों के लिए खुशखबरी, 5 से 10 दिन में मिलेगा पासपोर्ट, ऑनलाइन होगा सारा काम

passport Office : अब पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी, इससे आपका पासपोर्ट मात्र 5-10 दिन में बन जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Aug 13, 2019

Passport Office Jaipur : Early Passport Making Process In Alwar

राजस्थान के लोगों के लिए खुशखबरी, 5 से 10 दिन में मिलेगा पासपोर्ट, ऑनलाइन होगा सारा काम

अलवर. passport Office : अब पासपोर्ट ( passport ) के लिए अधिक दिन तक इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि एक पखवाड़े के भीतर ही अलवर का पासपोर्ट कार्यालय ऑनलाइन होने जा रहा है। ऑनलाइन होते ही अलवर कार्यालय जयपुर के पासपोर्ट कार्यालय से जुड़ जाएगा। इसके चलते जयपुर में बैठे अधिकारी पासपोर्ट आवेदन पर आपत्तियों का हाथोंहाथ निराकरण कर पासपोर्ट इश्यू कर देंगे। अभी तक अलवर कार्यालय में पासपोर्ट की औपचारिकता पूरी होने के बाद 25 से 30 दिन का समय लगता है। ऑनलाइन होने के बाद इसमें 5 से 10 दिन ही लगेंगे।

अभी तक दो जिले ऑनलाइन

प्रदेश के कोटा और अजमेर के पोस्ट आफिस कार्यालय को ऑनलाइन किया गया है। बाद अब अलवर को ऑनलाइन लाइव किया जा रहा है। अलवर का यह पोस्ट आफिस कार्यालय अभी तक कैम्प मोड में है। अब तक यहां से आवेदक के सभी कागजात स्केन होकर जयपुर जाते हैं।

हर दिन बनते हैं 40 पासपोर्ट

अलवर जिला मुख्यालय पर पोस्ट आफिस में प्रतिदिन 40 पासपोर्ट बनते हैं। एक मार्च 2018 को अलवर के पोस्ट आफिस में पासपोर्ट कार्यालय खुला था जिसमें अभी तक 13 हजार 455 पासपोर्ट बन चुके हैं। पासपोर्ट सेवा केन्द्र प्रभारी सियाराम मीणा का कहना है कि अलवर में इस समय आवेदन करने पर 20 दिन के बाद की तिथि मिल रही है जिस पर आवेदक को आना होता है। यहां पासपोर्ट कार्यालय में सभी औपचारिकता पूरी कर फाइल जयपुर भेज दी जाती है जहां से पासपोर्ट पासपोर्ट इश्यू होकर आता है।