27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनातन धर्म को एक बताने वाले लोग उल्टे कार्य कर रहे: बाबा रामदेव

कोटकासिम के लाडपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए योग गुरु

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Jun 30, 2025

कोटकासिम. क्षेत्र के लाडपुर गांव में बाबा सोमनाथ आश्रम पर रविवार को बाबा सोमनाथ महाराज की 25वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान 108 कुंडीय रुद्र गुरु गोरखनाथ महायज्ञ किया गया, जिसमें 108 विवाहित जोड़ों ने एकसाथ आहुति दी। महायज्ञ में करीब 1100 श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव व तिजारा विधायक महंत बाबा बालकनाथ भी शामिल हुए और यज्ञ में पूर्णाहुति दी। बाबा रामदेव को सुबह 12 बजे हेलीकॉप्टर से लाडपुर पहुंचना था, लेकिन बारिश के कारण वे शाम चार बजे यहां पहुंचे। जावा में यादव समाज के एक बच्चे द्वारा भगवत गीता की कथा कहने पर उसकी चोटी काटने की घटना का जिक्र करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि सनातन धर्म को एक बताने वाले लोग उल्टे कार्य कर रहे हैं। यदि यदुवंशी ही भगवान कृष्ण की कथा नहीं करेंगे तो कौन करेगा। उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा और एकता पर जोर दिया।

महंत बाबा दीपक नाथ ने बताया कि 10 बीघा में फैला यह आश्रम अवधूत योगी बाबा खेतानाथ महाराज की तपोभूमि है, जिनकी स्मृति में एक पावन छतरी बनाई गई है। बाबा सोमनाथ का जन्म हरियाणा के चरखी दादरी में हुआ था। उन्होंने युवावस्था में संन्यास लिया और 1959 में लाडपुर पहुंचकर 12 वर्ष तक एक पैर पर खड़े रहकर तपस्या की। बाबा खेतानाथ से दीक्षा लेकर वे बाबा सोमनाथ कहलाए। 22 दिसंबर 1998 को वे ब्रह्मलीन हुए। 30 जून 2001 को तत्कालीन सांसद महंत चांदनाथ ने उनकी मूर्ति स्थापित की थी और बाबा दीपक नाथ को आश्रम का उत्तराधिकारी घोषित किया था।