
अलवर का सागर जलाशय इन दिनों बेहद ही बदहाल स्थिति में है।

सागर में ढ़ेर सारा कचरा फेंका जा रहा है जिस वजह से इसकी हालत खराब हो गई है।

सागर जलाशय में जमा काई व कचरा।

किसी समय सागर जलाशय को देखने दूर-दूर से पर्यटक आते थे लेकिन अब सागर की सुध कोई नहीं ले रहा है।

सागर जलाशय में कुछ साल पहले सफाई करवाई गई थी लेकिन देखरेख के अभाव में सागर की यह दुर्गती हो गई है।