20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

पिकअप पलटी, दबने से एक की मौत, सात लोग गंभीर घायल, देखे वीडियों

पिकअप में सवार लोग बकरे खरीदने के लिए गांव बालाहेडी जा रहे थे

Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Jun 05, 2023

अलावड़ा. थाना क्षेत्र के मिलकपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर एक पिकअप पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की दबकर मौत हो गई। जबकि 7 लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार लोग बकरे खरीदने के लिए गांव बालाहेडी जा रहे थे। तभी रास्ते में अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई। अलावड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज हरिराम जाटव ने बताया कि सोमवार प्रात: चार बजे मूनपुर करमला थाना नौगांवा से एक ही परिवार के करीब आठ लोग पिकअप में सवार होकर बकरे खरीदने बालाहेडी जा रहे थे। तभी मिलकपुर रोड स्थित श्मशान घाट से आगे तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर खेत में नीचे उतर गई। इस बीच चालक ने उसी स्पीड में ही गाडी को सडक़ पर चढाने का प्रयास किया तो वह दो-तीन बार पलटी खा गई। हादसे में 55 वर्षीय शहजाद पुत्र जुहरु निवासी मूनपुर करमला थाना नौगांवा पिकअप के नीचे दब गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं निजामु पुत्र कल्लु खां, रमजान, इकबाल, साबिर पुत्रान दीनू खां निवासी मूनपुर और रासिद पुत्र फजरु खां, इमरान, जाहुल पुत्रान अहमद निवास गुर्जर नंगला फिरोजपुर चालक सहित गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद मची चीख-पुकार सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को पिकअप से बाहर निकाल। जिनका रामगढ़ अस्पताल में उपचार जारी है। इधर पुलिस ने मृतक शहजाद का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।