20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

बाज़ार में इन दिनों जगह-जगह हलवाई की दुकान पर क्यों बन रहे है मालपुए और इमरती,देखे वीडियो

श्राद्ध पक्ष शुरू होते ही अलवर के मुख्य बाज़ार में जगह-जगह हलवाई की दुकान पर मालपुए और इमरती बनाई जा रही है। श्राद्ध पक्ष में इन व्यंजन की विशेष मांग को देखते हुए हलवाइयों ने अपनी दुकानों के आगे सड़क पर कढ़ाई लगा कर ये मीठे व्यंजन बनाने में जुटे हुए है।

Google source verification

अलवर

image

Anshum Ahuja

Sep 30, 2023

अलवर. भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को श्राद्ध पक्ष प्रारंभ हो गए । शनिवार को दोयज का श्राद्ध रहा। पितरों को प्रसन्न करने के लिए श्राद्ध श्रद्धा के साथ किया जाता है। पितरों के प्रसन्न रहने से घर में सदा खुशहाली बनी रहती है। घरों में पितरों के निमित्त सब्जी, पूरी, मालपुए आदि बनाए गए। पितरों को तर्पण कर घर में बनाए गए पकवानों का भोग लगाया गया। पितरों के निमित्त गो माता, कौआ व कुत्ते को भी ग्रास दिया गया। इसके साथ ही बाजार में भी पितरों के लिए खास तौर से मालपुए और जलेबी तैयार किए जा रहे हैं। पितरों को खुश रखने के लिए पंडितों को भोजन करवाया जाता है। श्राद्ध पक्ष का समापन 14 अक्टूबर को देव पितृ अमावस्या को होगा। इस दिन बड़ा श्राद्ध होगा।