30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब ठेकेदार टुल्ली हत्याकांड के बाद अलर्ट मोड़ पर आया पुलिस महकमा, लालाराम पहलवान पर भी रख रहा है नजर, मिली थी जान से मारने की धमकी

चितानंद के खिलाफ बहरोड़ कोतवाली पुलिस थाने में फायरिंग, हत्या का प्रयास, नीमराणा पुलिस थाने में लूटपाट, अपहरण, फायरिंग, आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास के मामले वर्ष 2023 में दर्ज हुए थे।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Akshita Deora

Jun 26, 2025

चितानंद उर्फ लालाराम पहलवान (फोटो: पत्रिका)

Bansur Liquor Contractor Tulli Murder Case: बानसूर थाना क्षेत्र में मंगलवार को शराब ठेकेदार सुनील उर्फ टुल्ली की हत्या के बाद पूरा पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की पांच अलग-अलग टीमें जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अभी तक एक भी बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगा है। इधर, नीमराणा थाना क्षेत्र के बाटखानी गांव निवासी चितानंद उर्फ लालाराम पहलवान पर भी पुलिस नजर रख रही है। बानसूर में सुनील की हत्या में शामिल आरोपी कृष्ण यादव उर्फ कृष्ण पहलवान ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो जारी किया था, उसमें उसने चितानन्द उर्फ लालाराम पहलवान को भी जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस के अनुसार चितानन्द उर्फ लालाराम पहलवान के खिलाफ हत्या के प्रयास, फायरिंग, लूटपाट व आर्म्स एक्ट जैसे आधा दर्जन गंभीर मामले दर्ज हैं। इसके अलावा पड़ोसी जिलों में अगर कोई आपराधिक मामले दर्ज है तो उनकी भी जानकारी मंगवाई जा रही है।

चितानंद ने सोडावास में रसगुल्ले की दुकान कर रखी है। इसके अलावा उसने खुद की गैंग भी बना रखी है। यह गैंग क्षेत्र में बदमाशों को अवैध हथियारों की सप्लाई करती है। इस गैंग के बदमाशों के खिलाफ बहरोड़, नीमराणा, मुंडावर सहित अन्य थानों में आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास व फायरिंग जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।

बानसूर में शराब ठेकेदार की हत्या के मामले को लेकर पुलिस गंभीर है। पुलिस की टीमें आरोपियों के छुपने के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है। अभी कोई प्रोग्रेस नहीं मिली है। अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास जारी हैं। -

वैभव शर्मा, एएसपी मुख्यालय, कोटपूतली-बहरोड।

बानसूर में हुई घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त व्यवस्था बढ़ा दी है। इसके अलावा संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।

  • राजेश मीणा, थानाधिकारी नीमराणा।

गैंगवार की आशंका, पुलिस ने तेज किया धरपकड़ अभियान

क्षेत्र में किसी तरह की गैंगवार व आपसी रंजिश को लेकर कोई बड़ी घटना नहीं हो, इसके लिए पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान व संदिग्ध वाहनों की जांच का कार्य भी तेज कर दिया है।

चितानंद को पिछले साल नीमराणा पुलिस ने किया था गिरफ्तार

चितानंद के खिलाफ बहरोड़ कोतवाली पुलिस थाने में फायरिंग, हत्या का प्रयास, नीमराणा पुलिस थाने में लूटपाट, अपहरण, फायरिंग, आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास के मामले वर्ष 2023 में दर्ज हुए थे। इसके अलावा पिछले साल इसको नीमराणा थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया था। बाद में वह जमानत पर रिहा हो गया था। तभी से चितानंद पुलिस की नजरों से दूर है। बताया जा रहा है कि वह मुंडावर क्षेत्र में रह रहा है।

यह भी पढ़ें : शराब ठेकेदार के मर्डर के पीछे की असली वजह आई सामने, पहले भी 2 बार की गई थी हत्या की कोशिश

Story Loader