18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

भय मुक्त चुनाव कराने को लेकर गांवों की गलियों में पहुंचे पुलिस जाप्ता … देखें वीडियो ….

फ्लैग मार्च माचाडी, पिनान व गढी सवाईराम सहित अन्य स्थानों पर भी निकाला। इस मौके पर डिप्टी उदयङ्क्षसह मीणा, तहसीलदार जुगिता मीना, कोतवाल रामजीलाल आदि मौजूद रहे।

Google source verification


निर्भीक, भयमुक्त विधानसभा चुनाव करवाने को लेकर शुक्रवार को मुंडावर पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च में पुलिस प्रशासन ने मुंडावर कस्बे सहित श्योपुर, रेणागिर, पेहल, मोहम्मदपुर, तिनकिरूड़ी, गांधीनगर, खानपुर, सिहाली, भानोत, सरायकला, जागीवाड़ा, जसाई, चांदपुर, उलाहेड़ी आदि गांवों में फ्लैग मार्च कर ग्रामीणों को भय मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव में मतदान करने के माहौल बनाया। इस मौके पर एसडीएम प्रियंका बडगूजर, तहसीलदार मदन लाल चौधरी, थाना प्रभारी जितेंद्र ङ्क्षसह सहित थाना पुलिस, सेक्टर ऑफिसर एवं आरएएससी के अधिकारी मौजूद रहे।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता की पालना एवं भय मुक्त मतदान के लिए पुलिस, प्रशासन एवं सीआरपीएफ के जवानों ने कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला। उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश मीना ने बताया कि कस्बे के मेला का चौराहा से पुलिस, प्रशासन एवं सीआरपीएफ के जवानों का फ्लैग मार्च शुरू हुआ जो मुख्य मार्गों से होता हुआ गणेश पोल के बाहर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान चुनाव में निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान का सन्देश दिया। फ्लैग मार्च माचाडी, पिनान व गढी सवाईराम सहित अन्य स्थानों पर भी निकाला। इस मौके पर डिप्टी उदयङ्क्षसह मीणा, तहसीलदार जुगिता मीना, कोतवाल रामजीलाल आदि मौजूद रहे।