25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में ‘गायों के गोदाम’ पर पुलिस की रेड, गो-तस्करों के साथ घंटों चली मुठभेड़, 200 गाय मुक्त- 5 अरेस्ट

200 से ज्यादा गौवंश जमा कर रखा था तस्करों ने- इन गायों को भरकर हर हफ्ते हरियाणा ले जाते थे तस्कर- पुलिस को आता देख किया फायर, पांच गिरफ्तार

2 min read
Google source verification

अलवर में मारे गये कथित गौ तस्कर पहलू खां की मौत का बवाल अभी पूरी तरह से थमा नहीं है कि अलवर में गौ तस्करी से जुड़ा एक और मामला सामने आया है।

पुलिस ने गुरुवार तड़के 'गायों के गोदाम' पर छापा मारा, जिसके बाद कुछ तस्कर फायर करते हुए वहां से भाग छूटे। हालांकि पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले भरतपुर में भी तस्कर पुलिस पर फायर कर फरार हो गए थे।

मिनी ट्रक में भर रहे थे गायें

खेड़ली पुलिस ने बताया कि कई दिनों से तस्करों के बारे में सूचना मिल रही थी कि उन्होंने जंगल में ही कहीं पर गायों को भर रखा है। कुछ लोगों की मदद से वे गायों को यहां पर लाते हैं और उनको कैद कर लेते हैं। फिर अपनी सुविधा के अनुसार उनको वाहनों में भरकर ले जाते हैं।

पुलिस ने गुरुवार तड़के करीब चार बजे रोणीजाथान गांव पर छापा मारा। गांव के पास ही उदयपुरिया के जंगलों में इन तस्करों ने गायों को रखा था। जैसे ही पुलिस ने छापा मारा उस समय वहां सात लोग मौजूद थे और गायों को एक मिनी ट्रक में भर रहे थे।

पुलिस पहुंची तो तस्करों ने फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायर किए। इस दौरान दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग छूटे। पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। देसी हथियार भी बरामद किए हैं।

कई दिनों तक गायों को रखते थे भूखा

अरेस्ट किए गए लोगों ने पुलिस को बताया कि वे आसपास चरने वाली गायों को हांककर यहां ले आते थे और फिर बंद कर दिया करते थे। उसके बाद गायों को कई दिनों तक खाने के लिए कुछ नहीं दिया जाता था जिससे उनका वजन कम हो जाता था और उनको वाहनों में चढ़ाने के लिए आसानी होती थी।

ये भी पढ़ें

image