अपराधियों पर पुलिस का ‘अटैकÓ एक दिन में 966 बदमाश गिरफ्तार …. देखें वीडिय़ों …..
कार्रवाई : अलवर व भिवाड़ी जिला पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान
चार दर्जन बदमाशों को पकड़ा
बहरोड़. पुलिस मुख्यालय से चलाए जा रहे बदमाशों की धरपकड़ अभियान के तहत रविवार अल सुबह पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीमों ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हिस्ट्रीशीटर, हार्ड कोर, ईनामी, वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए गुप्त ठिकानों पर दबिश दी।
डीएसपी राव आनन्द ने बताया कि भिवाडी एसपी के निर्देश पर बहरोड़ थानाधिकारी के नेतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीमों ने बदमाशों के ठिकानों पर रविवार अल सुबह दबिश देकर चार दर्जन बदमाशों को पकड़ा।
एक दर्जन को पाबन्द व तीन दर्जन को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक दर्जन बदमाशों को पाबन्द करने के साथ ही तीन दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने एक साथ चार दर्जन बदमाशों को पकडऩे की चर्चा क्षेत्र में दिनभर रही। लोगों ने कहा कि अगर पुलिस ने समय समय पर बदमाशों के खिलाफ इसी तरह के धरपकड़ अभियान चलाए जाए तो क्षेत्र में किसी तरह की कोई आपराधिक घटना नहीं हो सकती है।
अलवर. पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को अलवर और भिवाड़ी जिला पुलिस ने अपराधियों पर जबरदस्त ÓअटैकÓ किया। एक ही दिन में अलवर के दोनों पुलिस जिलों में करीब 1300 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमों ने विभिन्न इलाकों में दबिशें दी। कार्रवाई के तहत अलवर और भिवाड़ी पुलिस ने 966 अपराधियों की धरपकड़ की है। जिनमें दोनों जिलों के हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर, इनामी और स्टैंङ्क्षडग वारंटी आदि अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों के कब्जे से सैकड़ों वाहन, अवैध हथियार और अवैध शराब और मादक पदार्थ आदि जब्त किए गए हैं। पुलिस की अचानक हुई छापेमारी से अपराधियों में जबरदस्त हड़कम्प मच गया।
800 पुलिसकर्मियों की 80 टीमों ने 551 अपराधी गिरफ्तार किए : अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार रविवार को जयपुर रेंज के सभी पुलिस जिलों में अपराधियों के खिलाफ विशेष धरपकड़ अभियान चलाया गया।
अलवर पुलिस ने गोपनीय तरीके से हार्डकोर अपराधियों, उदघोषित अपराधी, स्थाई वारंटी भगौड़े, इनामी अपराधी, वांछित अपराधी, मुकदमों में वांछित हिस्ट्रीशीटर, मादक पदार्थ, अवैध हथियार व अवैध शराब तस्करी में लिप्त अपराधियों तथा सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने वाले लोगों को चिन्हित किया गया। इसके बाद 800 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग 80 टीमों ने अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देकर अलवर पुलिस ने 551 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
जिसमें 24 हिस्ट्रीशीटर, 9 हार्डकोर, 22 स्टैंङ्क्षडग वारंटी, 28 गिरफ्तारी वारंटी, 3 टॉप-10 अपराधी और एक इनामी बदमाश शामिल हैं। कार्रवाई में एएसपी मुख्यालय सरिता ङ्क्षसह, एएसपी ग्रामीण सुरेश खींची, डीएसपी नारायण ङ्क्षसह व देशराज, कोतवाली एसएचओ राजेश शर्मा, अरावली विहार एसएचओ जहीर अब्बास व एनईबी एसएचओ राजेन्द्र कुमार सहित जिले सभी डीएसपी व थानाधिकारी, क्यूआरटी व डीएसटी टीम शामिल रहे।