अलवर. अलवर-दिल्ली हाइवे पर टेल्को चौराहा के समीप िस्थत ओल्ड राव होटल पर शनिवार रात कार में सवार होकर आए दो बदमाशों ने फायरिंग की और गार्ड को 50 लाख रुपए की रंगदारी की पर्ची थमा गए। फायरिंग से होटल के शीशे का दरवाजा टूट गया। वहीं, वहां मौजूद लोगाें में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाकेबंदी कराई गई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका।
पर्ची में गोगी गैंग का नाम और 50 लाख लिखा
बदमाशों की ओर से होटल के गार्ड को थमाई गई पर्ची पर ऊपर गोगी गैंग लिखा हुआ है। उसके नीचे अंकेश लाकरा, रवि पाक्सी और मंजीत नेहरा लिखा है तथा उसके नीचे 50 लाख लिखा हुआ है।
दो बदमाशों के हाथ में पिस्टल, मची अफरा-तफरी
होटल पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। एक बदमाश ने काले लोवर-टीशर्ट और सिर पर टोपी लगाई हुई थी तथा दूसरे बदमाश ने आसमानी टी-शर्ट व काला लोवर पहना हुआ था और हेलमेट लगाया हुआ था। बदमाशों ने जैसे ही फायरिंग की तो होटल के बाहर और अंदर खड़े ग्राहक व स्टाफ के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई।
सुरक्षा इंतजामों की पोल खुली, एसपी मौके पर पहुंचे
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में हथियारबंद बदमाश बिना नम्बरी गाड़ी से शहर में घुसे और बेखौफ होकर फायरिंग कर फरार हो गए। शहर में हुई फायरिंग की इस घटना से पुलिस के चुनावी सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है। घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा सहित पुलिस के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं, घटना के बाद शहर विधायक संजय शर्मा, नगर निगम महापौर घनश्याम गुर्जर, पूर्व सभापति अजय अग्रवाल समेत कई नेता और व्यापारी वहां पहुंच गए।