
जब्त कबाड़ वाहनों के पड़े होने से सिकुड़ गए थाने
जब्त कबाड़ वाहनों के पड़े होने से सिकुड़ गए थाने
बहरोड़ क्षेत्र में दुर्घटनाओं,लूट व चोरी सहित अन्य अपराधों में जब्त किए गए वाहन पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए है। जब्त वाहनों की देखरेख के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण अधिकांश वाहन कबाड़ हो चुके है।
नीलामी की कानूनी प्रक्रिया लंबी होने के कारण पुलिस इन वाहनों का कोई समाधान नहीं निकाल पा रही है। हालात यह हो गए है कि जब्त वाहनों को रखने के लिए थाना पुलिस थाने में जगह कम होने के कारण निम्भोर पुलिस चौकी व सरकारी अस्पताल की धर्मशाला परिसर में वाहनों को खड़ा किया जा रहा है। विभिन्न के केसों में जब्त वाहनों की संभाल पुलिस के लिए परेशानी बनी हुई है। यह समस्या सिर्फ एक थाना पुलिस की नहीं है बल्कि हर थाने की है। केसों का समाधान नहीं होने और नीलामी नहीं होने से यह वाहन कबाड़ हो गए है। किसी वाहन के टायर गायब है और किसी की सीट। कई वाहनों के इंजन के पुर्जे गायब है और किसी वाहन का स्टेयरिंग। जब्त वाहन एक दूसरे वाहन के ऊपर रखकर जगह बनाई गई है।
प्रॉपर्टी से सामान गायब होना भी अपराध
पुलिस की ओर से अपराधियों से जिस प्रकार वाहन इत्यादि जब्त किए जाते है,उन्हें समय-समय पर अदालत में दिखाना पड़ता है। नियम है कि वह जिस हालात में जब्त हुआ हो उसी हालात में दिखाना होता है। लेकिन मौजूदा हालात बिलकुल विपरीत है, मौजूदा हालात में वाहन मालिक तब नहीं पहचान सकता। कानूनविदों के मुताबिक जब्त वाहन के सामान की देखरेख की जिम्मेदारी भी पुलिस की ही होती है। अगर जब्त वाहन से सामान चोरी होता है तो इस संबंधी थाना स्तर पर मुंशी और एसएचओ की जिम्मेदारी होती है। लेकिन वर्तमान में जब्त किए गए वाहनों का ढेर लगा हुआ है और वाहनो का कबाड़ बना हुआ है।
करते है प्रयास
जब्त वाहनों को अच्छी तरह रखने के प्रयास करते है, लेकिन ज्यादा संख्या में होने के कारण जगह के अभाव के चलते निभोर पुलिस चौकी पर रखवाते है और उनका ध्यान भी रखते है।
आनंद राव, डीएसपी बहरोड़
फोटो:-बीए21सीए-बहरोड़. निभोर चौकी में खड़ी जब्त बाइक।
,फोटो:-बीए21सीबी-निभोर चौकी में खड़े चौपहिया वाहन।
Published on:
20 Feb 2022 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
