
डाक विभाग घर बैठे दे रहा है विदेश में पार्सल बुकिंग की सुविधा, जानने के लिए पढ़े यह खबर
भारत सरकार की ओर से देश भर में चयनित स्थानों पर डाकघर निर्यात केन्द्रों की शुरुआत की गई है जिनमें अलवर डाक मंडल में यह सुविधा प्रधान डाकघर अट्टा मन्दिर एंव उप डाकघर भिवाड़ी में प्रदान की जा रही है जिनमें उधमी एंव इ कोमर्स से जुड़े व्यापारी विदेशी पार्सल भेज रहे हैं। उन्होंने बताया की एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने देने के उद्देश से इस प्लेटफार्म की शुरुआत की गई हैं। पहले एमएसएमई, हैंडीक्राफ्ट, छोटे-बड़े व्यापारियों का कस्टम क्लीयरेंस के लिए दिल्ली जाना पड़ता था लेकिन अब इस केंद्र के माध्यम से उन्हें दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। कस्टमर क्लियरेस से लेकर पैकेजिंग, पिकअप तक की सुविधा इस केंद्र के जरिए मुहैया करवाई जाएगी।
अलवर मंडल के प्रवर अधीक्षक ने बताया की विदेश भेजने के लिए पार्सल बुक करवाने अब ग्राहकों को डाकघर आने की जरुरत नही हैं। घर बैठे ही पोर्टल के माध्यम से उधमी अपना पार्सल बुक करा सकेंगे। इस सेवा का लाभ लेने के लिए उधमियो को भारतीय डाक विभाग के पोर्टल पर या सीधे ही लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।डाकघर निर्यात केंद्र पर पोस्टल बिल ऑफ़ एक्सपोर्ट के जरिए कस्टम क्लीयरेंस के लिए इलेक्ट्रॉनिक अप्रूवल मिलेगी। इसके लिए कम्पनी क बाहर नही भटकना पड़ेगा। कम्पनी एंव किसी भी जगह से समान पिक की सुविधा डाक विभाग के नियमानुसार की जाएगी।
विभाग के प्रवर अधीक्षक जब्बार ने बताया की डाकघर निर्यात केंद्र के माध्यम से उधमियों को प्रदान की जाने वाली सबसे अहम सुविधा कस्टम क्लियरेंस हैं जिसके लिए उधमियो को काफी दिक्कत होती थी। अब केंद्र के माध्यम से इसे काफी आसन एंव यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। अपने घर बैठे ही विदेशी पार्सलो की बुकिंग के लिए भारतीय डाक विभाग के पोर्टल WWW.INDIAPOST.GOV.IN पर या सीधे ही HTTPS:/dnk.cept.gov.in/customers.web/ लिंक पर जा कर पंजीकरण करना होगा।
Published on:
02 Feb 2024 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
