20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डाक विभाग घर बैठे दे रहा है ​विदेश में पार्सल बुकिंग की सुविधा, जानने के लिए पढ़े यह खबर

डाकघर निर्यात केंद्र की सेवाएं अलवर में आरम्भ... घर बैठे ही कर सकेंगे विदेशों के लिए पार्सल बुकिंग अलवर. बदलते परिवेश में डाक विभाग नई तकनीक अपनाते हुए नित नए नवाचार कर रहा हैं। इ-कोमर्स के बढ़ते चलन से पार्सल व्यवसाय में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं। इसी कड़ी में अलवर शहर के प्रधान डाकघर अट्टा मन्दिर एंव भिवाड़ी में डाक निर्यात केंद्र की शुरुआत की गई है जहां से उधमी घर बैठे ही विदेशी पार्सल भेज पाएंगे एंव कस्टम क्लियरेंस की सुविधा भी मिल पाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Feb 02, 2024

डाक विभाग घर बैठे दे रहा है ​विदेश में पार्सल बुकिंग की सुविधा, जानने के लिए पढ़े यह खबर

डाक विभाग घर बैठे दे रहा है ​विदेश में पार्सल बुकिंग की सुविधा, जानने के लिए पढ़े यह खबर

भारत सरकार की ओर से देश भर में चयनित स्थानों पर डाकघर निर्यात केन्द्रों की शुरुआत की गई है जिनमें अलवर डाक मंडल में यह सुविधा प्रधान डाकघर अट्टा मन्दिर एंव उप डाकघर भिवाड़ी में प्रदान की जा रही है जिनमें उधमी एंव इ कोमर्स से जुड़े व्यापारी विदेशी पार्सल भेज रहे हैं। उन्होंने बताया की एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने देने के उद्देश से इस प्लेटफार्म की शुरुआत की गई हैं। पहले एमएसएमई, हैंडीक्राफ्ट, छोटे-बड़े व्यापारियों का कस्टम क्लीयरेंस के लिए दिल्ली जाना पड़ता था लेकिन अब इस केंद्र के माध्यम से उन्हें दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। कस्टमर क्लियरेस से लेकर पैकेजिंग, पिकअप तक की सुविधा इस केंद्र के जरिए मुहैया करवाई जाएगी।

अलवर मंडल के प्रवर अधीक्षक ने बताया की विदेश भेजने के लिए पार्सल बुक करवाने अब ग्राहकों को डाकघर आने की जरुरत नही हैं। घर बैठे ही पोर्टल के माध्यम से उधमी अपना पार्सल बुक करा सकेंगे। इस सेवा का लाभ लेने के लिए उधमियो को भारतीय डाक विभाग के पोर्टल पर या सीधे ही लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।डाकघर निर्यात केंद्र पर पोस्टल बिल ऑफ़ एक्सपोर्ट के जरिए कस्टम क्लीयरेंस के लिए इलेक्ट्रॉनिक अप्रूवल मिलेगी। इसके लिए कम्पनी क बाहर नही भटकना पड़ेगा। कम्पनी एंव किसी भी जगह से समान पिक की सुविधा डाक विभाग के नियमानुसार की जाएगी।

विभाग के प्रवर अधीक्षक जब्बार ने बताया की डाकघर निर्यात केंद्र के माध्यम से उधमियों को प्रदान की जाने वाली सबसे अहम सुविधा कस्टम क्लियरेंस हैं जिसके लिए उधमियो को काफी दिक्कत होती थी। अब केंद्र के माध्यम से इसे काफी आसन एंव यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। अपने घर बैठे ही विदेशी पार्सलो की बुकिंग के लिए भारतीय डाक विभाग के पोर्टल WWW.INDIAPOST.GOV.IN पर या सीधे ही HTTPS:/dnk.cept.gov.in/customers.web/ लिंक पर जा कर पंजीकरण करना होगा।