
अलवर शहर में आज फिर बंद रहेगी बिजली, यहां जानिए कटौती का समय
शहर में 33 व 11 केवी सब स्टेशनों पर दीपावली पर मरम्मत एवं रख रखाव के चलते मंगलवार को बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता ए-3 क्षेत्र में आवश्यक रख रखाव की वजह से प्रात: 9.00 से सांय 3.00 बजे तक वाटर वक्र्स फिडर की बिजली बंद रहेगी । इसके अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र स्कीम -3 ,स्कीम -2 ,व अशोक विहार का कुछ क्षेत्र एवं आस-पास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
11 केवी फीडर नंबर 5 पर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे गवरमेंट आईटीआई , मोती नगर, हीराबास, एनईबी सेक्टर, मेडिकल कॉलोनी, मूर्ति मोहल्ला, शास्त्री नगर, टाइगर कॉलोनी, सूरजमल काल्ेानी 160 फीट रोड के आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
11 केवी सब स्टेशन लाल डिग्गी फीडर पर सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेंगी। जिसकी वजह से राजाजी का बास, तंवर कॉलोनी, साउथ वेस्ट ब्लॉक, काला कुअंा, हाउसिंग बोर्ड, जयपल्टन , चेतन एनक्लेव, गायत्री मंदिर रोड, पुलिस लाइन के आसपास का क्षेत्र, गोपाल टाकीज, अशोका टाकीज के आसपास का क्षेत्र, मनुमार्ग, यशवंत स्कूल, मोहिना बाबा की प्याऊ, अखैपुरा, काला कुआं सेक्टर, रामकिशन कॉलोनी, नयाबास, मिल्ट्री हास्पिटल एवं आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
लुहारवाीडी फीडर एवं रायसीस फीडर पर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे लुहारवाडी, तुलेडा, मन्नाका, अंसल टाउन, सदर थाना, चांदूकी एवं 200 फीट रोड के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
धोलीदूब फीडर पर सुबह 9.30बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे धेालीदूब ,राठ नगर, जटियाना, विजय मंदिर वाटर वक्र्स आदि का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
11 केवी वाटर वक्र्स फीडर पर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे काला कुआं सेक्टर नंबर 1,2,3 व 4 का, वाटर वक्र्स पंप हाउस 3, रामकिशन कॉलोनी, जैन मंदिर, कृष्णा कालोनी, विवेकानंद नगर सेक्टर 1,2,3 ,4 व 7 का, सोनावा की डूंगरी के आसपास का क्षेत्र प्रभावित होगा।
11 केवी त्रिपोलिया फीडर पर दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे त्रिपेालिया, लादिया आग, अशोका टाकीज, पुरुषार्थी धर्मशाला, मालाखेडा बाजार, बापू बाजार के आसपास बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
11 केवी कलक्ट्रेट फीडर पर सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे लाल डिग्गी के आसपास का क्षेत्र, घोडाफेर का चौराहा के आसपास का क्षेत्र, राजाजी का बास, अखैपुरा ,चमेली बाग, भोमिया नगर, लाल खान, ब्रह्मचारी मौहल्ला, एसटीसी स्कूल के पीछे, प्रताप बंध का तिराहा के आसपास का क्षेत्र, गुर्जर छात्रावास आदि में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। टाउनहाल फीडर पर सुबह प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। इससे मेंहदी बाग, होटल नरूका कॉलोनी, बस स्टैंड, मनुमार्ग हाउसिंग बोर्ड, नेहा हास्पिटल, कमला नर्सिंग होम, संत सुंखदेव शाह अस्पताल, हैप्पी स्कूल, गोपाल टाकीज, मन्नी का बड के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
11केवी अशोका फीडर पर दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी। इससे करोली कुंड, मेंहदी बाग, नसिया जी जैन मंदिर, मोहिना बाबा की प्याऊ, पुरुषार्थी धर्मशाला , अशोका टाकीज, लिसोडा वाला कुआं, भैरू का चबूतरा के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा। घोडाफेर फीडर पर सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे इससे बागर का बास, चीतावान की गली, राजाजी का बास, पुलिस लाइन, अखैपुरा, घोडाफेर का चौराहा, लोहिया पाडी, बनिया का बाग आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
Published on:
23 Oct 2018 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
