राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी अस्पतालों में गुरुवार को चिकित्सा सेवाएं बंद रही । वहीं शुक्रवार से निजी चिकित्सालयों में आरजीएचएस व चिरंजीवी सहित सभी सरकारी योजनाओं का बहिष्कार किया जाएगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. एससी मित्तल एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. विजयपाल यादव ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से राइट टू हेल्थ बिल को लेकर अडिय़ल रवैया अपनाया जा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि बिल पर चर्चा के लिए बार-बार चिकित्सकों को बुलाकर वादा खिलाफी की जा रही है। इससे सभी चिकित्सक आहत हैं।