कस्बे के राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजगढ़ में 'स्वीप' कार्यक्रम के तहत सोमवार को मतदाता जागरूकता सम्बंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ. के.एल. मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कस्बे के राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजगढ़ में 'स्वीप' कार्यक्रम के तहत सोमवार को मतदाता जागरूकता सम्बंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ. के.एल. मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इसमें छात्राओं के आठ समूहों कल्पना चावला, इंदिरा गांधी, मदर टेरेसा. पन्ना धाय, सावित्री बाई फुले, काली बाई, लक्ष्मीबाई एवं सुनीता विलियम्स ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मीबाई समूह की भारती शर्मा, चांदनी शर्मा, करीना वर्मा, मुस्कान व पलक सैन, द्वितीय स्थान मदर टेरेसा समूह की पायल बैरवा, अंजली, कविता बाई, आरती एवं तृतीय स्थान कल्पना चावला समूह की सलोनी तिवारी, रक्षिता, कोमल, सहजल, अंजली कटारिया तथा खुशबू मीना ने प्राप्त किया।
प्राचार्य कन्हैया लाल मीणा ने छात्राओं को मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में डॉ. निर्मल एस.के., डॉ. राजेन्द्र कुमार गोठवाल, डॉ. कृतिका पारीक, डॉ. नीरू मीना, हरिओम मीना, ने मतदाता जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त किये एवं मनोहर लाल, कमल यादव तथा सभी छात्राएं उपस्थित रही।