
पुलवामा आतंकी हमले में राजस्थान का लाल हुआ शहीद, देश की सेवा करते 2 साल के बच्चे को छोड़ गया वीर सपूत
अलवर/धौलपुर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी फिदायीन हमले में धौलपुर का वीर जवान शहीद हो गया। धौलपुर के राजाखेड़ा के दिहौली गांव के निवासी शहीद भागीरथ सिंह शहीद हो गए हैं। जिस बस पर हमला हुआ वे उसी में सवार थे। शहीद के पिता के नाम परसराम है। शहीद भागीरथ सिंंह छह वर्ष पूर्व सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन में भर्ती हुए थे। उनका चार वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था। उनके अभी 3 वर्ष का मासूम बेटा है। शहीद की पत्नी का नाम रंजना देवी है। परिवार को अभी तक सूचना नहीं दी गई है। वहीं उपखण्ड प्रशासन को भी अभी तक खबर नहीं है। इस हमले में 42 जवानों के शहीद होने की सूचना है। हालांकि अभी इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है। इन्हीं में से एक राजस्थान के धौलपुर जिले का लाल भी शामिल है, जो देश की सेवा करने के लिए 6 वर्ष पूर्व सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था।
Published on:
14 Feb 2019 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
