19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर मंडी में इन फसलों की आवक तेज, जानिए किन फसलों की हो रही आवक

अलवर मंडी में सर्मथन मूल्य पर हो रही है सरसों की आवक, गेंहू आ रहा कम।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Apr 04, 2018

RABI CROPS ARRIVING IN ALWAR MANDI

अलवर जिले में गेहूं , चना और सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद तेज हो गई है। खरीद केन्द्रों पर सरसों की बम्पर आवक हो रही है जबकि गेहूं की आवक अभी कमजोर हैं। सरसों की खरीद के लिए दूसरे दिन अलवर केन्द्र पर निर्धारित 10 किसान आए जबकि गेहूं के लिए 10 से 8 किसान आए। सोमवार को अलवर बंद के दौरान नहीं आ सकने वाले किसानों का माल दूसरे दिन भी खरीदा गया।

अलवर जिले में समर्थन मूल्य पर बनाए गए केन्द्रों पर किसान सरसों, गेंहू व चना लेकर पहुंच रहे हैं। एक खरीद केन्द्र पर प्रतिदिन 10 किसानों से ही माल लिया जा रहा है जबकि किसानों को इसके लिए मैसेज आ रहे हैं। इसमें तिथि और समय की सूचना आती है। किसानों का एक दिन में 25 क्विंटल ही माल लिया जा रहा है जबकि किसान 50 क्विंटल तक सरसों लेकर पहुंच रहे हैं। इसके कारण दूसरे दिन किसानों की जिंस दूसरे दिन तोली जा रही हैं। किसानों से एक दिन में 25 क्विंटल माल लेकर आने की सलाह दी गई है।

नोडल अधिकारी कॉपरेटिव बैंक के एमडी बी. राम ने बताया कि सरसों के खरीद केन्द्र रामगढ़, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, अलवर, बहरोड़, खैरथल, खेरली, बड़ौदामेव, गोविन्दगढ़, बानसूर व कठूमर हैं। इसी प्रकार थानागाजी को खरीद केन्द्र प्रारम्भ किए जाने के प्रयास चल रहे हैं। गेहूं के सरसों के केन्द्रों के अतिरिक्त नौगांवा, गोविन्दगढ़, किशनगढ़बास, मालाखेड़ा, बानसूर और तिजारा है। इसी प्रकार अलवर और गोविन्दगढ़ में चने की खरीद हो रही है।