21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब दिल्ली-मुम्बई के बीच नहीं थमेंगे ट्रेन के चक्के

-रेलवे ट्रैक दोहरीकरण जारी  

less than 1 minute read
Google source verification
अब दिल्ली-मुम्बई के बीच नहीं थमेंगे ट्रेन के चक्के

अब दिल्ली-मुम्बई के बीच नहीं थमेंगे ट्रेन के चक्के

अलवर.

दिल्ली-जयपुर के बीच रेल यात्रा करने वालों के खुशखबर है। फरवरी माह के बाद बीच-बीच में ट्रेन रुकने का झंझट खत्म होने वाला है। इसी माह में ढिगावड़ी से बांदीकुई के बीच का शेष रहा रेलवे ट्रेक के दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद दिल्ली-जयपुर के बीच में पूरा रेलवे ट्रैक दोहरीकरण हो जाएगा। कहीं भी बीच में ट्रेनों को क्रॉसिंग के लिए रुकना नहीं पड़ेगा। मतलब पहले की तुलना में हर दिन हजारों यात्रियों का समय बचेगा।

अभी क्रॉसिंग में समय खप रहा

अभी दिल्ली से अलवर के ढिगावड़ा तक दोहरी लाइन है। ट्रेनें बिना रुके सीधे पहुंचती है लेकिन, ढिगावड़ा से बांदीकुई के बीच में दोहरी लाइन नहीं है। जिसके कारण सुपर एक्सप्रेस ट्रेनें को निकालने और आमने-सामने से ट्रेन के आने से क्रॉसिंग होती हैं। जिसके कारण बहुत सी ट्रेनों को बीच में कहीं भी कुछ देर रोकना पड़ता है। जब ढिगावड़ा से बांदीकुई के बीच का दोहरीकरण हो जाएगा तो कहीं भी ट्रेनों को रुकने की जरूरत नहीं होगी। बांदीकुई से आगे जयपुर तक पहले से रेलवे का दोहरीकरण हो चुका है।

सीआरएस टीम आएगी इसी माह

दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण करने के लिए इसी माह सीआरएस की टीम भी अलवर आएगी। सीआरएस की हरी झण्डी मिलती ही नए ट्रैक से ट्रेनों को निकालना शुरू हो जाएगा।

विद्युतीकरण भी साथ में

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दोहरीकरण के साथ में ही विद्युतीकरण का कार्य भी चालू हैं। संभवतया विद्युतीकरण का काम भी दोहरीकरण के साथ ही पूरा हो जाएगा। ऐसा होने के बाद ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ जाएगी। जिसके कारण अलवर से जयपुर व दिल्ली जाने वाले यात्री कम समय में गन्तव्य पहुंच सकेंगे।