23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

रेलवे की वीपीआर मशीन पटरी से उतरी, कई ट्रेनों के पहिये थमे,देखे वीडियों

शनिवार को रूपबास के पास वीपीआर मशीन की ट्राली के दोनों पहिये पटरी से उतर गए। इसके बाद हडक़ंप मच गया। दो घंटे तक ट्रेनों को दूसरे स्थानों पर रोका गया। कई ट्रेनें लेट हो गईं। आखिर में रेवाड़ी की टीम ने आकर मशीन को पटरी पर चढ़ाया तब जाकर यातायात बहाल किया गया। रूपबास में पटरी पर काम चल रहा है। प्वाइंट नंबर 1.117 पर रोड़ी आदि की लेवङ्क्षलग के लिए बांदीकुई से वीपीआर मशीन बुलवाई गई थी। शनिवार की दोपहर इससे काम लिया जा रहा था। अचानक मशीन की ट्राली के दोनों पहिये नीचे उतर गए।

Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Mar 19, 2023


अलवर. शनिवार को रूपबास के पास वीपीआर मशीन की ट्राली के दोनों पहिये पटरी से उतर गए। इसके बाद हडक़ंप मच गया। दो घंटे तक ट्रेनों को दूसरे स्थानों पर रोका गया। कई ट्रेनें लेट हो गईं। आखिर में रेवाड़ी की टीम ने आकर मशीन को पटरी पर चढ़ाया तब जाकर यातायात बहाल किया गया। रूपबास में पटरी पर काम चल रहा है। प्वाइंट नंबर 1.117 पर रोड़ी आदि की लेवङ्क्षलग के लिए बांदीकुई से वीपीआर मशीन बुलवाई गई थी। शनिवार की दोपहर इससे काम लिया जा रहा था। अचानक मशीन की ट्राली के दोनों पहिये नीचे उतर गए। इसके बाद रेलवे के अधिकारियों को जानकारी दी गई। रेवाड़ी से रेलवे के इंजीनियर आदि आए और उन्होंने आकर दो घंटे मशक्कत की।
मशीन का कार्य लेवङ्क्षलग का :वीपीआर मशीन रेलवे ट्रैक के लेवल व मेंटीनेंस में प्रयोग लाई जाती है। ट्रैक पर फैली रोडिय़ों को एक जगह करती है। यह मशीन रूपबास में करीब 600 मीटर तक काम के लिए बुलाई गई थी।


रानीखेत, इलाहाबाद जाने वाली ट्रेनें लेट

वीपीआर मशीन के पटरी से उतरने के कारण रानीखेत, इलाहाबाद, पोरबंदर नामक ट्रेनें लेट हो गईं। इन्हें रोका गया था। दो घंटे के बाद इन्हें यहां से रवाना किया गया। जयपुर की ओर से आने वाली कई ट्रेनों को रास्ते में रोका गया था।

जीएम ने भी बताई थी कमियां
जीएम ने कुछ माह पहले रेलवे स्टेशन का दौरा किया था, तब उन्होंने रूपबास के इसी प्वाइंट पर कमियां बताई थीं। उच्चाधिकारियों की इसी बात का पालन कर लिया जाता तो शायद मशीन पटरी से नहीं उतरती।