9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: स्वयं को खुद का ही वोट नहीं दे पाएंगे नेताजी

Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर नेताजी अपने विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक वोट के लिए गांव-ढाणी सहित कस्बों में मतदाताओं से सम्पर्क साध अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Nupur Sharma

Nov 12, 2023

 70.87 percent voting in Chhattisgarh and 77.04 percent in mizoram

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर नेताजी अपने विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक वोट के लिए गांव-ढाणी सहित कस्बों में मतदाताओं से सम्पर्क साध अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। लोकतंत्र के इस महोत्सव में एक-एक वोट की अपनी कीमत है, जो हार-जीत को तय करता है। इसका उदाहरण 2008 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस नेता सीपी जोशी की एक वोट से हार है। अलवर जिले में अजीबो गरीब संयोग है कि नेताजी कई चुनावों में खुद का वोट ही स्वयं को नहीं दे पाते। ऐसे भी नेता है जिनको बार-बार अपना विधानसभा क्षेत्र बदल रहा है, वे हर बार दूसरे प्रत्याशियों को वोट तो देते हैं, लेकिन खुद के लिए नहीं डाल पाते।

यह भी पढ़ें : राजस्थान विधानसभा चुनवा 2023: टियर्स पॉलिटिक्स, आंसू दिल से या...

टीकाराम जूली कांग्रेस-अलवर ग्रामीण
टीकाराम जूली अलवर ग्रामीण से कांग्रेस के प्रत्याशी है और पूर्व में भी उन्होंने चुनाव अलवर ग्रामीण क्षेत्र से लड़ा है। वे कांग्रेस की वर्तमान सरकार में केबिनेट मंत्री भी रहे। उनका वोट अलवर शहर विधानसभा के विनय मार्ग के बूथ के भाग संख्या 186 पर है। वे अलवर शहर के विधायक चुनने के लिए वोट देते हैं। समीप ही स्थित खुद के निर्वाचन क्षेत्र में वोट नहीं डाल पाते।

हेमसिंह भडाणा भाजपा, थानागाजी
हेमसिंह भडाणा थानागाजी सीट से भाजपा के प्रत्याशी है और पूर्व में भी इसी सीट से विधानसभा चुनाव जीत कर भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं। भडाणा का खुद का वोट किशनगढ विधानसभा के बघेरी कला के बूथ पर भाग संख्या 100 में है । ऐसे में वो भी स्वंय के लिए मतदान नहीं कर पाएंगे।

महन्त बालकनाथ भाजपा, तिजारा
महन्त बालकनाथ का वोट अलवर शहर विधानसभा के हसन खां मेवात नगर के बूथ पर भाग संख्या 7 में दर्ज है। हांलाकि लोकसभा के चुनाव में उन्होंने खुद के लिए वोट किया, लेकिन इस बार विधानसभा तिजारा में भाजपा के प्रत्याशी है, जिसके कारण इस चुनाव में खुद को वोट नहीं दे पाएंगे।

जसवन्त सिंह यादव भाजपा, बहरोड़
पूर्व भाजपा सरकार में मंत्री रहे डॉ जसवन्त यादव को पार्टी ने बहरोड विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। जसवन्त यादव का खुद का वोट किशनगढ बास विधानसभा के सिलपटा के बूथ पर भाग संख्या 35 में है।

शकुन्तला रावत कांग्रेस, बानसूर
कांग्रेस सरकार में उद्योग मंत्री रही शकुन्तला रावत बानसूर विधानसभा से लगातार चौधी बार कांग्रेस की प्रत्याशी हैं। रावत का खुद का वोट बहरोड विधानसभा के मोहम्मदपुर बूथ के भाग संख्या 227 में है, जिसके कारण वो चुनावों में खुद को वोट नहीं दे पाई।

रोहिताश कुमार आजाद समाज पार्टी, बानसूर
रोहिताश कुमार भी भाजपा की सरकार में मंत्री पद पर रह चुके हैं और बानसूर से चुनाव लडते है। इस बार आजाद समाज पार्टी बानसूर के उम्मीदवार है। पिछले चुनाव में भाजपा ने इन्हें थानागाजी से प्रत्याशी बनाया था। लेकिन इनका वोट बहरोड़ विधानसभा के खरखडा बूथ के भाग संख्या 148 पर है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान विधानसभा चुनाव: निर्दलीयों को तरजीह नहीं दे रहा जयपुर जिला, कांग्रेस और भाजपा पहली पसंद

बलजीत यादव, राष्ट्रीय जनता सेना बहरोड
बलजीत यादव बहरोड से पूर्व में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लडे और इस बार अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता सेना से प्रत्याशी है। इनका खुद का वोट मुण्डावर विधानसभा के कोलिला सांगा बूथ पर भाग संख्या 34 पर है। ये भी विधानसभा चुनाव में खुद के लिए वोट नहीं कर पाएंगे।