scriptराजस्थान बोर्ड परिणाम: यहां जानिए अलवर का परिणाम, विज्ञान व कॉमर्स में इन्होंने मारी बाजी | Rajasthan board alwar 12th result 2018 | Patrika News
अलवर

राजस्थान बोर्ड परिणाम: यहां जानिए अलवर का परिणाम, विज्ञान व कॉमर्स में इन्होंने मारी बाजी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से बारहवीं कक्षा का विज्ञान व वाणिज्य संकाय का परिणाम घोषित किया गया।

अलवरMay 23, 2018 / 08:47 pm

Prem Pathak

Rajasthan board alwar 12th result 2018

राजस्थान बोर्ड परिणाम: यहां जानिए अलवर का परिणाम, विज्ञान व कॉमर्स में इन्होंने मारी बाजी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से बुधवार शाम को कक्षा 12 वीं का विज्ञान और कॉमर्स संकाय का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस वर्ष बोर्ड ने दूसरे वर्ष कोई वरीयता सूची जारी नहीं की है।
इस वर्ष बीते वर्ष की तुलना में विज्ञान का परीक्षा परिणाम का प्रतिशत बढ़ा है। बीते वर्ष विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 90. 58 प्रतिशत रहा था जबकि इस वर्ष 86.44 प्रतिशत रहा। बीते वर्ष वाणिज्य वर्ग की बात करें तो उसका अलवर जिले में प्रतिशत 87. 58 प्रतिशत रहा था जबकि इस वर्ष 90. 33 प्रतिशत रहा।
एक नजर इस वर्ष के परीक्षा परिणाम परिणाम पर

इस वर्ष विज्ञान वर्ग के अलवर जिले के कुल परीक्षार्थी 16 हजार 758 थे। इनमें से छात्रों की संख्या 11 हजार 997 थी और छात्राओं की संख्या 4 हजार 761 थी। इस वर्ष कॉमर्स संकाय में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 1 हजार 830 हैं जिनमें छात्रों की संख्या 1166 है और छात्राओं की संख्या 664 है।
विज्ञान में बेटियों ने बाजी मारी-

विज्ञान वर्ग में परीक्षा परिणाम देखे तो इसमें बेटियों ने बाजी मारी। बेटों का परीक्षा परिणाम 84. 41 तथा बेटियों का प्रतिशत 91.54 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में छात्रों की संख्या 11997 थी जिनमें से प्रथम श्रेणी 6 हजार 442, द्वितीय श्रेणी 3 हजार 575 तथा तृतीय श्रेणी में 23 विद्यार्थी रहे। इसमें 87 विद्यार्थी पास हुए। छात्राओं मे प्रथम श्रेणी 3 हजार 576, द्वितीय श्रेणी 776 तथा तृतीय श्रेणी एक ही छात्रा रही। इसमें 5 छात्राएं पास हुई हैं।
कॉमर्स में भी बेटियां आगे रही

कामर्स संकाय में 664 लड़कियों ने परीक्षा दी। जिसमेंं प्रथम श्रेणी 447, द्वितीय श्रेणी 163 और तृतीय श्रेणी 15 छात्राएं रही। इसी प्रकार इसमें कुल छात्र 1166 थे जिनमें से प्रथम श्रेणी 473, द्वितीय श्रेणी 500 और तृतीय श्रेणी 55 छात्राएं रही। छात्राओं का इस विषय में प्रतिशत 94. 13 और छात्रों का प्रतिशत 88. 16 था।
यह है तथ्यात्मक रिपोर्ट-

विज्ञान संकाय में कुल परीक्षा में शामिल विद्यार्थी- 16 हजार 758
कुल उत्तीर्ण विद्यार्थी-14 हजार 485
परीक्षा परिणाम का कुल प्रतिशत- 86.44
कॉमर्स संकाय में कुल परीक्षा में शामिल विद्यार्थी-1 हजार 830
कुल उत्तीर्ण विद्यार्थी- 1653
परीक्षा परिणाम का कुल प्रतिशत- 90.33

Hindi News / Alwar / राजस्थान बोर्ड परिणाम: यहां जानिए अलवर का परिणाम, विज्ञान व कॉमर्स में इन्होंने मारी बाजी

ट्रेंडिंग वीडियो