20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Budget: अलवर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा, भिवाड़ी में विकास के लिए 100 करोड़, पढि़ए सभी घोषणाएं

Rajasthan Budget For Alwar: बजट में अलवर को क्या मिला, पढि़ए अलवर से जुड़ी सभी घोषणाएं

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Feb 23, 2022

Rajasthan Budget 2022: Alwar District Special Announcement In Budget

Rajasthan Budget: अलवर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा, भिवाड़ी में विकास के लिए 100 करोड़

अलवर. मुख्यमंत्री आशोक गहलोत प्रदेश का बजट पेश कर रहे हैं। बजट के शुरूआती भाषण में अलवर के लिए बड़ी घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की बड़ी घोषणा की गई है। इसके अलावा भिवाड़ी में विकास व ड्रेनेज के लिए 100 करोड़ रूपए का बजट जारी किया गया है। अलवर जिला अस्पताल में 100 बैड बढ़ाने की घोषणा की है। इसके साथ ही बहरोड़ में जिला अस्पताल, बानसूर में उप जिला अस्पताल बनाने की घोषणा की है। वहीं माचाड़ी में पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बानसूर में स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही बर्डोद, किशनगढ़बास और राजगढ़ में महिला कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है।

बड़ी घोषणा: अलवर को राजस्थान स्र्माट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया

बानसूर अलवर में उप जिला अस्पताल

बहरोड़ में जिला अस्पताल की घोषणा

शाहजहांपुर अलवर से अजमेर पायलट प्रोजेक्ट दुर्घटना रहित हाइवे

बर्डोद, किशनगढ़बास में महिला महाविद्यालयों की घोषणा

बानसूर में खेल स्टेडियम की घोषणा

कैरवा कोटकासिम में औधोगिक क्षेत्र की घोषणा

सलारपुर, ग्रेटर भिवाड़ी मल्टी स्टोरेज प्रोजेक्ट

भिवाड़ी, ग्रेटर भिवाड़ी में विकास कार्य किए जाएंगे

भिवाड़ी में ड्रेनेज और विकास के लिए 100 करोड़ रुपए

हींसला थानागाजी में अनुसूचित जाति भवन का निर्माण कराया जाएगा

तिजारा अलवर में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय

अलवर सामान्य अस्पताल में 100 बैड बढ़ाए जाएंगे

बड़ी घोषणा: अलवर को राजस्थान स्र्माट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया

माचेड़ी रैणी अलवर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र्र

मेवात विकास बोर्ड का बजट 10 करोड़ से 25 करोड़ बढ़ायाअलवर के अकबरपुर और बगड़ तिराहा में चौकी को पुलिस थाने में क्रमोन्नत करने की बड़ी घोषणा

भिवाड़ी अलवर में सेशन न्यायालय खोलने की घोषणा

बड़ी घोषणा: भिवाड़ी में मिनी सचिवालय खुलेगा

सभी जिलों में साइबर थाने खुलेंगे

खैरथल व हरसौली में तहसील की घोषणा

कठूमर में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय खोलने की घोषणा

साहडोली रामगढ़ में उपतहसील बनाई जाएगी

बहादरपुर, टपूकड़ा, नीमराणा को नगर पालिका का दर्जा

सलारपुर, ग्रेटर भिवाड़ी में आईटी, रेडिमेड गारमेंट, प्लक एंड प्ले सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा

भिवाड़ी, ग्रेटर भिवाड़ी में विकास कार्य किए जाएंगे

भिवाड़ी में ड्रेनेज और विकास के लिए 100 करोड़ रुपए