https://www.patrika.com/alwar-news/ Rajasthan Election In Alwar Live
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राहुल गांधी परिवार के नजदीकी जितेन्द्र सिंह की पत्नी अंबिका सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमारे परिवार के सम्मानीय प्रताप सिंह जी का सभा में नाम बिना वजह क्यों उछाला जबकि इसकी जरूरत क्या थी।
केन्द्रीय विद्यालय मोती डूंगरी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री के साथ मतदान करने आई सिंह ने पत्रिका टीवी से विशेष बातचीत में कहा कि हमारे ससुर साहब का नाम प्रधानमंत्री को नहीं उछालना चाहिए। वे दिवंगत हो चुके हैं , उनको तो इस राजनीति में मत घसीटिए। इस नाम के उछालने से हमारे परिवार को बहुत दुख हुआ है। प्रधानमंत्री को देश की समस्याओं अ ौर उनके समाधान के लिए विजन की बात करनी चाहिए।
एक परिवार में एक ही व्यक्ति बहुत राजनीति में
अंबिका सिंह से सवाल किया कि इस विधानसभा चुनाव में आपको चुनाव मैदान में उतारने की बात चल रही थी। इस पर उन्होंने कहा कि एक घर में एक ही व्यक्ति ही राजनीति में होना चाहिए। मेरा राजनीति में आने का कोई रुझान नहीं है। मैंं बच्चो की देखभाल करना चाहती हूं।
लग रहा है कि अब तो सरकार बदलेगी
अंबिका सिंह ने कहा कि इस बार लग रहा है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आएगी। लोग यहां की मौजूदा सरकार से परेशान हो चुके हैं। सरकार ने कांग्रेस सरकार में चली योजनाओं को बंद कर दिया। इससे लोगों में निराशा आई है। इस बार लोगों का मन सरकार बदलने का है।