अलवर

Rajasthan Elections 2023 : कांग्रेस की चौथी लिस्ट में अलवर शहर से घोषित हो सकता है उम्मीदवार, वैश्य वर्ग के प्रत्याशी पर लग सकती है मुहर

Rajasthan Elections 2023 : कांग्रेस की चौथी लिस्ट का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि चौथी लिस्ट में अलवर शहर से कांग्रेस किसी वैश्य वर्ग के प्रत्याशी के नाम को मंजूरी दे सकती है।

less than 1 minute read
Oct 29, 2023
rajasthan chunav 2023

Rajasthan Elections 2023 : विधानसभा चुनाव के लिए अलवर शहर के कांग्रेस नेताओं एवं टिकट के दावेदारों ने शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिंह के साथ अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में अलवर शहर से कांग्रेस टिकट के कई दावेदार सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में टिकट के दावेदारों से प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा की गई। सभी ने निर्णय जितेन्द्र सिंह पर छोड़ा। अलवर शहर से कांग्रेस टिकट के दावेदारों की लंबी कतार है, लेकिन संभवत: इस बार कांग्रेस वैश्य वर्ग के किसी मजबूत दावेदार पर दांव लगाने की तैयारी में है। बैठक में वैश्य वर्ग से टिकट मांग रहे नेताओं के नामों पर भी चर्चा कर सर्वसम्मत नाम पर मंथन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ नेताओं एवं अन्य दावेदारों ने वैश्य वर्ग के एक सर्वसम्मत दावेदार के नाम पर सहमति भी जताई। संभावना है कि आगामी 30 या 31 अक्टूबर को अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जाए।

अन्य विधानसभा क्षेत्रों के नेता भी मिले

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिंह से शनिवार को जिले के कई अन्य विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी नेताओं एवं टिकट के दावेदार भी मिले और प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा की।

यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections 2023 : कांग्रेस को बड़ा झटका, ज्योति खंडेलवाल ने समर्थकों सहित भाजपा Join की

Also Read
View All

अगली खबर