
कॉलेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए आई महत्वपूर्ण खबर, जानिए आप भी
अलवर.राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 25 जून कर दी गई है। इससे पूर्व यह अंतिम तारीख 20 जून थी। पहले घोषित अंतिम तारीख को शाम तक विज्ञान वर्ग में सबसे अधिक आवेदन भरे गए जबकि ऑनर्स के प्रति विद्यार्थियों में क्रेज कम दिखा।
कॉलेज शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ. ज्योत्सना भारद्वाज ने कॉलेजों में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कॉलेजों में आवेदन करने की अंतिम तिथि हर साल बढ़ाई जाती है जिसके कारण बहुत से विद्यार्थी प्रथम चरण में निर्धारित तिथि पर ही आवेदन नहीं करते हैं।
वरीयता सूची का प्रकाशन 27 को
प्रवेश के लिए अंतिम वरीयता व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 27 अगस्त को होगा। अभ्यर्थियों को फार्म भरते समय अंकतालिका, टीसी व सीसी की आवश्यकता नहीं होगी। यह सभी दस्तावेज प्रवेश के समय आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी के साथ जमा होंगे।
कॉमर्स के प्रति घटा क्रेज-
इस बार कॉमर्स कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 880 सीटों पर 885 विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया हैं। इसमें आगामी दिनों में भी और अधिक बढ़ोतरी होने की सम्भावना नहीं है। इसी प्रकार जीडी कॉलेज में भी निर्धारित सीटों से कम आवेदन आए हैं।
विज्ञान विषय का क्रेज बरकरार, ऑनर्स में आवेदन ही नहीं आ रहे
राजकीय महाविद्यालयों में 20 जून की शाम तक भरे गए आवेदनों में विज्ञान विषय में सबसे अधिक आवेदन आए हैं जबकि कला ऑनर्स में सीटों से भी कम संख्या में आवेदन आए हैं। अब प्रवेश के लिए 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। राजकीय गौरी देवी महिला महाविद्यालय में बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान में 80 सीटों के लिए 40 आवेदन आए हैं। बीए पार्ट प्रथम के लिए 880 सीटों के लिए 2 हजार 72 आवेदन आए हैं। इसी प्रकार बीकॉम की 400 सीटों के लिए 347 आवेदन आए हैं जो सीटों से कम हैं। बीएससी बायो में 140 सीटों के लिए कुल आवेदन 347 आए हैं जो बीते वर्ष से कम हैं। प्रवेश प्रभारी सरिता जैन ने बताया कि बीएससी मैथ के लिए 210 सीटों पर 699 लड़कियों ने आवेदन किए जो बीते वर्ष से अधिक हैं।
इन सीटों पर आगामी दिनों में और आवेदन पत्र भरे जाएंगे। इसी प्रकार राजकीय राजर्षि महाविद्यालय में बीएससी बायोटेक में 60 सीटों के लिए 48 ही आवेदन आए हैं। यहां बीएससी ऑनर्स मैथ में 70 सीटों के लिए 460 आवेदन आए हैं। इधर, बीएससी ऑनर्स कैमस्ट्री में 70 सीटों के लिए 419 आवेदन, बीएससी पार्ट प्रथम बॉयोलॉजी में 490 सीटों के लिए 1 हजार 717 तथा बीएससी पार्ट प्रथम मैथ में 490 सीटों के लिए 2 हजार 742 आवेदन आए हैं।
नए कॉलेजों के लिए भी आए आवेदन
अलवर जिले के मुंडावर कॉलेज के लिए 160 सीटों के लिए 294 तथा किशनगढ़बास में खुले कॉलेज के लिए 160 सीटों पर 300 आवेदन आए हैं।
आटर्स में आए दुगने आवेदन
राजकीय कला महाविद्यालय में 1840 सीटों के लिए कुल 4 हजार 563 आवेदन आए हैं। प्राचार्य डॉ.रमेश खंडूरी ने बताया कि इसमें पास कोर्स के लिए आवेदन 4 हजार 380 आए हैं। आनर्स में प्रत्येक विषय में 60-60 सीटें हैं जिनमें भूगोल में 97, राजनीति विज्ञान में 90 तथा हिन्दी में 38 ही आवेदन आए हैं जो बीते वर्ष की तुलना में बहुत कम है। इस बार ऑनर्स में निर्धारित सीटों पर ही छात्रों के पूरे आवेदन आने की संभावना कम हो गई है।
Published on:
21 Jun 2018 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
