
राजस्थान का रण : तिजारा विधानसभा में नेताओं की भरमार, लेकिन सुविधाओं की अब भी दरकार, जानिए तिजारा क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे व समस्याएं
विधानसभा क्षेत्र तिजारा के अग्रणी औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी ने देश का नाम दुनिया में चमकाया, लेकिन खुद अपने विधानसभा क्षेत्र को विकास की राह दिखाने में नाकाम रहा। क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए यहां के राजनीतिज्ञ भी कम जिम्मेदार नहीं है। हालत यह है कि दो महीने बाद क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, लेकिन पुराने मुद्दे आज भी कायम है। इनमें उद्योगों में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिलना, सीमा पार से आने वाले अपराध पर रोक नहीं लग पाना, मूलभूत सुविधाओं का अभाव सहित अनेक मुद्दे शामिल है। हालांकि राजनेताओं के विकास, अपराध, रोजगार व मूलभूत सुविधाओं के नाम पर अपने-अपने दावे हैं, लेकिन क्षेत्र के ज्यादातर लोगों को अब भी पुराने मुद्दों के हल होने का इंतजार है।
विकास के ये दावे
भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र होने के बाद भी तिजारा विधानसभा क्षेत्र में अपराध कम हुए हैं। ग्राम पंचायतों पर 28 सैकंडरी से सीनियर सैकंडरी विद्यालय क्रमोन्नत हुए हैं। तिजारा में पेयजल योजना के तहत तीन टंकियों का निर्माण आखरी दौर में है। शेखपुर अहीर में नया पुलिस थाना स्थापित कराया गया है।
इन समस्याओं के निराकरण का इंतजार
भिवाड़ी में राजकीय महाविद्यालय नहीं खुलना, राजकीय अस्पतालों में सुविधाओं का टोटा, सोनोग्राफी की मशीनें कई सालों से बंद, एक्स-रे मशीन खराब। अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सक व ऑपरेशन थिएटर नहीं। राजकीय महाविद्यालय में विज्ञान और वाणिज्य विषय नहीं, पुलिस के पास संसाधनों की कमी। टपूकड़ा को तहसील का दर्जा नहीं मिलना। भिवाड़ी में जिला स्तरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी की नियुक्ति नहीं होना।
विस क्षेत्र तिजारा के प्रमुख मुददे
औद्योगिक क्षेत्र में स्थानीय युवकों को रोजगार।
राजकीय अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा बढ़े।
भिवाड़ी में राजकीय महाविद्यालय व तिजारा के महाविद्यालय में विज्ञान व वाणिज्य विषय व पीजी में क्रमोन्नति हो।
भिवाड़ी में प्रदूषित पानी का निकास व एवं एनएच-8 से जुडऩा।
तिजारा में पर्यटन स्थलों का विकास किया जाए।
तिजारा विधानसभा को रेलवे लाइन से जोड़ा जाए।
तिजारा में डीएसपी कार्यालय खोलने की मांग।
हाइवे पर ट्रोमा सेण्टर खोला जाए।
भिवाड़ी में अपराधों पर अंकुश लगे।
भिवाड़ी की दिल्ली-जयपुर से सीधी कनेक्टिविटी बने।
Published on:
02 Oct 2018 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
