5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर से लोकसभा चुनाव में बीजेपी उतार सकती है इस नेता को, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसी तर्ज पर कहा जा रहा है कि बीजेपी अलवर से भूपेंद्र यादव को उम्मीदवार बना सकती है। इसके पीछे कई कारण लोग खुद बताते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Supriya Rani

Feb 16, 2024

bhupendra_yadav.jpg

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 : भाजपा अलवर लोकसभा सीट से राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव पर दांव लगा सकती है। राजनीतिक पंडित कहते हैं कि राजस्थान से वह राज्यसभा के जरिए केंद्र में नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में उनके लोकसभा चुनाव में उतरने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। उनके लिए सबसे मुफीद एरिया अलवर माना जा रहा है। हालांकि हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भी उनके चुनाव लड़ने की संभावनाएं बनी हुई हैं।


राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने अपनी निधि से पिछले पांच साल में 8 करोड़ से ज्यादा रुपए अलवर लोकसभा क्षेत्र में विकास के लिए आवंटित किए हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सड़कों, स्कूलों आदि पर पैसे दिए गए हैं। जिला परिषद के अलावा नगर निगम को भी कार्यों की संस्तुतियां पहले मिली हैं। राजनीतिक पंडित कहते हैं कि राठ क्षेत्र में भी उनकी निधि से कार्य हुए हैं। भाजपा के विधायकों ने भी कार्यों की संस्तुतियां आदि करवाई हैं। ऐसे में वह अलवर के चुनावी मैदान में आ सकते हैं। यहां का चुनावी रण उनके लिए अच्छा माना जा रहा है। हालांकि भाजपा सांसद के प्रत्याशियों को लेकर मंथन कर रही है। फरवरी के आखिरी सप्ताह तक या मार्च के प्रथम सप्ताह तक भाजपा का चेहरा सामने आ जाएगा।