
राजस्थान: कंपनियों में काम दिलाने के बहाने यूपी, बिहार से ला रहे युवतियां, फिर वैश्यावर्ती के दलदल में धकेल रहे
अलवर. अलवर जिले के बहरोड़ क्षेत्र में बढ़ते हुए वेश्यावृत्ति के धंधे को लेकर डीएसपी आनंद राव ने कार्रवाई करते हुए एक युवती को गिरफ्तार व मुख्य दलाल को हिरासत में लिया है। डीएसपी राव ने बताया कि उन्हें लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी कि बहरोड़ कस्बे के नया बस स्टैंड पर नगरपालिका कार्यालय के सामने एक मकान में बाहर से लडकियां लाकर क्षेत्र में वेश्यावृत्ति का कार्य करवाया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने रविवार को बोगस ग्राहक भेजकर सूचना एकत्र की ओर बोगस ग्राहक की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर एक मकान में चल रहे वेश्यावृत्ति के अड्डे का पर्दाफाश करते हुए एक युवती को गिरफ्तार किया है।
वहीं पुलिस ने बाहर से लडकिया लाकर वेश्यावृत्ति का कार्य करवाने वाले दलाल को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस मामले में भवन मालिक बहरोड़ निवासी सुधीर यादव पुत्र शीशराम यादव से भी पूछताछ कर रही है।जिसने पुलिस को बताया कि उसने भवन बहरोड़ निवासी जयसिंह को किराये पर दे रखा था।
पहले भी हो चुका है दलाल गिरफ्तार
नया बस स्टैंड पर नगरपालिका कार्यालय के पास एक मकान में बाहर से लड़कियां लाकर वेश्यावृत्ति का कार्य करवाने वाला मुख्य दलाल खटिकों का मोहल्ला बहरोड़ निवासी जयङ्क्षसह प्रजापत दो वर्ष पूर्व भी हाईवे पर कांकरछाजा गांव के पास स्थित एक होटल पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन युवतियों के साथ गिरफ्तार किया था। लेकिन उसके बाद मुख्य दलाल बहरोड़ क्षेत्र में लम्बे समय से वेश्यावृत्ति के कार्य में लग गया था।
हाइवे स्थित होटलों व गेस्ट हाउलों में वेश्यावृत्ति का धंधा खुलेआम चल रहा है। इस कार्य में दिल्ली,बिहार,यूपी,पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यो से युवतियों को कम्पनियों में काम दिलाने के बहाने लाया जाता है और फिर उन्हें वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेल दिया जाता है।
बहरोड़ में नेशनल हाईवे पर बने हुए होटल व गेस्ट हाउसों में बड़े स्तर पर वेश्यावृत्ति का कार्य किया जाता है। जहां पर स्थानीय बदमाशो के साथ ही हरियाणा के बदमाशो का भी आना जाना लगा रहता है।
Published on:
21 Mar 2022 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
