अलवर. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के साथ रूपबास में मेला प्रारम्भ हो गया। यहां रूपहरि मंदिर में भव्य दरबार सजाकर भगवान की प्रतिमा को विराजमान किया गया है। पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। श्रद्धालु भगवान के दूल्हा रूप के दर्शन कर मनौति मांग रहे हैं। मंदिर में जय जगन्नाथ- जय जगन्नाथ के जयकारे गुंजायमान हो रहे हैं। ऐसे में पूरा परिसर धर्मनगरी के रूप में नजर आ रहा है।मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग की ओर से रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। इसमें स्थानीय लोक कलाकारों के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों से आए कलाकारों की ओर से मयूर नृत्य, चरी नृत्य, भपंग वादन, भवाई नृत्य, जादू कला, चकरी नृत्य, कालबेलिया व सहरिया नृत्य फूलों की होली की प्रस्तुतियां दी गई। इसे देखकर श्रद्धालु देर रात तक मंदिर में जुड़े रहे।