scriptवृंदावन के प्रेम मंदिर की तर्ज पर होगा सकट में राम व श्याम मन्दिर का निर्माण | Ram and Shyam temple will be constructed in Sakat on the lines of Pre | Patrika News
अलवर

वृंदावन के प्रेम मंदिर की तर्ज पर होगा सकट में राम व श्याम मन्दिर का निर्माण

सकट कस्बे के पाई का गुवाड़ा रोड नदी किनारे स्थित श्रीरामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में जय हनुमान जन उपयोगी सेवा संस्थान रजि. ट्रस्ट सकट के तत्वावधान में बुधवार को कथा व्यास संत मां ध्यान मूर्ति के सानिध्य में रामेश्वर धाम में राम व श्याम मन्दिर निर्माण कार्य की (नींव) आधारशिला शुभ मुहूर्त में विधिवत रखी गई।

अलवरFeb 07, 2024 / 04:52 pm

Ramkaran Katariya

 Ram and Shyam temple will be constructed in Sakat on the lines of Prem Mandir of Vrindavan.

रामेश्वर धाम में राम व श्याम मन्दिर निर्माण कार्य की (नींव) आधारशिला शुभ मुहूर्त में विधिवत रखी गई।

सकट. कस्बे के पाई का गुवाड़ा रोड नदी किनारे स्थित श्रीरामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में जय हनुमान जन उपयोगी सेवा संस्थान रजि. ट्रस्ट सकट के तत्वावधान में बुधवार को कथा व्यास संत मां ध्यान मूर्ति के सानिध्य में रामेश्वर धाम में राम व श्याम मन्दिर निर्माण कार्य की (नींव) आधारशिला शुभ मुहूर्त में विधिवत रखी गई।
मंदिर महंत रमाकांत जैमन ने बताया कि मंदिर निर्माण कार्य की आधारशिला रखने से पहले पं. श्रीकांत ने वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ नींव के पत्थरों की पूजा अर्चना सम्पन्न कराई। श्रद्धालुओं ने राम नाम का संकीर्तन किया व भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए। मंदिर महंत ने बताया कि रामेश्वर धाम वीर हनुमान मन्दिर में निर्मित पुराने रामलला के मन्दिर की जगह अब नए रामजी व श्यामजी के भव्य मन्दिर का निमार्ण कार्य करवाया जाएगा, जो वृन्दावन के प्रेम मंदिर की तर्ज पर किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य यजमान अनिल तमोलिया, वरिष्ठ यजमान गिर्राज रावत जयपुर, ट्रस्ट अध्यक्ष हरिमोहन शाहरा, सेवक उमाशंकर मेहरवाल, पं. हरिओम वृंदावन, कैलाश चंद्र सांमरिया, मोहन रावत, जुगल बारेठ, चैत्य बिहारी, शिवप्रसाद चौधरी, चंद्रकांता शर्मा, भगवान यादव, बाबूलाल चौबे सहित कई लोग मौजूद रहे।

Hindi News/ Alwar / वृंदावन के प्रेम मंदिर की तर्ज पर होगा सकट में राम व श्याम मन्दिर का निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो