18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बकरी चराने वाली बेटी ने ​हासिल किए 93 प्रतिशत, घर में नहीं थी बिजली, पत्रिका की खबर के बाद मिला विद्युत कनेक्शन

अलवर जिले के नारायणपुर निवासी रवीना गुर्जर ने 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अब उनके घर विद्युत कनेक्शन जारी किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Jun 10, 2022

Ravina Of Alwar Got Electricity Connection After 12th Board Result

बकरी चराने वाली बेटी ने बोर्ड परीक्षा में ​हासिल किए 93 प्रतिशत, घर में नहीं थी बिजली, पत्रिका की खबर के बाद मिला विद्युत कनेक्शन

अलवर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कला वर्ग में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली होनहार बेटी रवीना गुर्जर के घर विद्युत विभाग ने बिजली कनेक्शन लगा दिया है। रवीना के घर बिजली नहीं थी और उसने बकरी चराते हुए पढ़ाई की। राजस्थान पत्रिका में रवीना की सफलता की खबर प्रकाशित होने के बाद उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने विद्युत विभाग को रवीना के घर पर बिजली का कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद गुरूवार को विद्युत विभाग ने बिजली कनेक्शन स्थापित कर छात्रा व उसके परिवार को राहत प्रदान की गई। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता जौहरी लाल मीणा ने बताया कि मेधावी छात्रा रवीना गुर्जर के घर विद्युत कनेक्शन की पत्रावली एवं मांग पत्र विद्युत विभाग के स्तर से ही जमा कर विद्युत कनेक्शन जारी किया गया है। यदि छात्रा के विद्युत कनेक्शन पर विद्युत खपत 50 यूनिट प्रतिमाह रहती है तो विद्युत बिल शून्य रहेगा।

रवीना ने हासिल किए 93 प्रतिशत अंक

कला वर्ग के कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम में अलवर जिले के छोटे से गांव गढ़ी की बेटी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नारायणपुर उपखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यहां तक कि थानागाजी, नारायणपुर तहसील में टॉपर रही है। नारायणपुर के एक छोटे से गांव गढ़ी की रहने वाली छात्रा रवीना गुर्जर ने गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी में पढ़ाई की। जब उसे स्कूल के शिक्षक बधाई देने घर पहुंचे तो रवीना की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसे विश्वास नहीं हुआ की वह नारायणपुर और थानागाजी की टॉपर है। रवीना के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। पिता रमेश की मौत रवीना के बचपन में हो गई थी। वहीं उनकी माता विद्या देवी बीमार हैं जिनका गुर्दे का तीन साल पहले ऑपरेशन हुआ था।