
होली की मस्ती के बाद आज से परीक्षाओं का दौर शुरु, आठवीं, दसवीं और विश्वविद्यालय की परीक्षाएं हुई शुरु
अलवर. होली की मस्ती के बाद स्कूल व महाविद्यालयों की परीक्षाएं गुरुवार से शुरु हो गई। कक्षा आठवीं की जिला स्तरीय बोर्ड परीक्षाएं भी आज से शुरु हो रही है। इस परीक्षा में 1799 सरकारी स्कूल तथा 1655 गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में सरकारी स्कूलों के 31 हजार 67 तथा गैर सरकारी स्कूलों के 34 हजार 264 विद्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे। अलवर जिले में इसके लिए 463 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जबकि संग्रहण केन्द्र 27 हैं। इन परीक्षाओं की तैयारी सभी स्कूलों में बुधवार को पूरी कर ली गई।
दसवी बोर्ड की परीक्षा भी शुरु
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा गुरुवार से प्रारम्भ होंगी। इस परीक्षा में जिले में 70 हजार 285 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केन्द्रों पर बुधवार को तैयारी पूरी कर ली गई। बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं पहले ही प्रारम्भ हो चुकी हैं।
विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी आज
राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की परीक्षाएं गुरुवार से प्रारम्भ होंगी। विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर की परीक्षा का टाइम टेबल अभी तक घोषित नहीं किया है। पहले दिन बी.कॉम तृतीय वर्ष, बी.ए. अंतिम वर्ष, बी.एस.सी प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। पहली पारी का समय सुबह 7 बजे से 10 बजे तक, दोपहर की पारी का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा तीसरी पारी का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
Updated on:
12 Mar 2020 11:03 am
Published on:
12 Mar 2020 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
