30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर की अंजलि ने बढ़ाया मान: 10वीं बोर्ड में प्राप्त किया 99 फीसदी अंक, इन 2 विषयों में मिले 100% नंबर; यहां देखें मार्कशीट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम जारी किया है। 10वीं बोर्ड परीक्षा में कठूमर, अलवर की अंजलि शर्मा ( Anjali Sharma ), पिता- महेश शर्मा ने 99.00 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश और जिले में नाम रोशन किया है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Suman Saurabh

May 29, 2024

RBSE 10th Result: Alwar's Anjali Sharma increased the prestige, got 99 percent marks in 10th board exam

अलवर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम जारी किया है। जिनमें छात्रों और छात्राओं की पासिंग प्रतिशत क्रमश: 92.64% और 93.46% प्रतिशत रहा। 10वीं बोर्ड परीक्षा में कठूमर, अलवर की अंजलि शर्मा ( Anjali Sharma ), पिता- महेश शर्मा ने 99.00 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश और जिले में नाम रोशन किया है। अंजलि साइंस और मैथमेटिक्स में 100 फीसदी अंक लाई है, वहीं सोशल साइंस और संस्कृत में उसने 99 फीसदी अंक हासिल किया है। जबकि अन्य दो विषयों हिन्दी और इंग्लिश में उसने 98 फीसदी अंक लाकर उसने कुल 594 अंक हासिल की है।

इंजीनियर बनना चाहती है अंजलि शर्मा

पत्रिका से बातचीत में अंजलि शर्मा ने बताया वह IIT में दाखिला लेकर इंजीनियर बनना चाहती है। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली अंजलि के पिता किसान हैं और माता मंजू शर्मा गृहनी हैं। अंजलि अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। अंजलि ने बताया कि उसने कठिन मेहनत और लगन से यह सफलता पाई है। अंजलि के पति-माता और उसके शिक्षक अंजलि की इस उपलब्धि पर गौरवांवित हैं। अंजलि के स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि वह पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर रही। वह नियमित स्कूल आने के साथ स्कूल द्वारा दिए गए टास्क को निरंतर समय से पूरा करती और उसका प्रदर्शन भी काफी सराहनीय रहता था। शिक्षकों ने अंजलि को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें : RBSE 10th Result 2024: राजस्थान की एकता ने 10वीं में रचा इतिहास, 4 विषयों में मिले 100 अंक, पिता चलाते है किराने की दुकान

प्रदेश भर में निधि जैन ने किया टॉप

उल्लेखनीय है कि बुधवार को राजस्थान बोर्ड अजमेर (rbse 10th result 2024) द्वारा जारी परिणाम में एक बार फिर से छात्र की अपेक्षा छात्राओं ने बाजी मारी है। प्रदेशभर में निधि जैन ने टॉप की है जिन्होंने 99.67 फीसदी अंक हासिल किया है। निधि ने 6 में से 4 विषयों हिन्दी, साइंस, सोशल साइंस और मैथमेटिक्स में 100 फीसदी अंक हासिल किया है। निधि ने बताया कि निरंतर 8-10 घंटे की पढ़ाई के बाद उसके यह सफलता पाई है।

यहां देखें अंजलि शर्मा का मार्कशीट

Story Loader