19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

29 दिन में ढाई अरब की वसूली, आबकारी के छूट रहे पसीने

अलवर. वित्तीय साल के आखिरी महीने में आबकारी विभाग की नींद उड़ी की हुई है। 29 दिनों में आबकारी विभाग को करीब ढाई अरब रुपए के राजस्व की वसूली करनी है, जो कि असंभव नजर आ रही है। इतनी अरबों की राशि और मुट्ठी से रेत की तरह फिसलते दिनों को देख आबकारी विभाग के पसीने छूट रहे हैं।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Sujeet Kumar

Mar 03, 2023

29 दिन में ढाई अरब की वसूली, आबकारी के छूट रहे पसीने

29 दिन में ढाई अरब की वसूली, आबकारी के छूट रहे पसीने

- जिला आबकारी विभाग को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 959 करोड़ रुपए राजस्व वसूली का लक्ष्य

अलवर. वित्तीय साल के आखिरी महीने में आबकारी विभाग की नींद उड़ी की हुई है। 29 दिनों में आबकारी विभाग को करीब ढाई अरब रुपए के राजस्व की वसूली करनी है, जो कि असंभव नजर आ रही है। इतनी अरबों की राशि और मुट्ठी से रेत की तरह फिसलते दिनों को देख आबकारी विभाग के पसीने छूट रहे हैं।
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की ओर से जिला आबकारी विभाग को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 959 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया हुआ है। निर्धारित लक्ष्य में से आबकारी विभाग अब तक 716.55 करोड़ रुपए के राजस्व वसूली लक्ष्य को पूरा कर पाया है। अभी विभाग को 242.45 करोड़ रुपए के राजस्व की वसूली करनी है, लेकिन विभाग के पास इस काम के लिए मात्र 29 दिन ही शेष बचे हैं।

11 माह में 716 करोड़ वसूले, अब एक माह में 242 करोड़ का लक्ष्य
जिला आबकारी विभाग वित्तीय वर्ष 2022-23 में 11 माह में निर्धारित लक्ष्य में से 716.55 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली कर पाया है। अब करीब एक माह में विभाग को 242.55 करोड़ के राजस्व की वसूली करनी है। ऐसे में इस बार अलवर आबकारी विभाग का राजस्व वसूली लक्ष्य पूरा होता नजर नहीं आ रहा है।

वसूली के लिए फैक्ट्री और ठेकेदारों पर दबाव बना रहे
अलवर जिले में करीब 20 शराब फैक्टि्रयां हैं तथा 293 शराब की दुकानें हैं। आबकारी विभाग इन शराब फैक्ट्री और दुकानों से राजस्व वसूली करता है। राजस्व वसूली के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जिला आबकारी विभाग ने इन फैक्ट्री मालिक और शराब की दुकानों के ठेकेदारों पर दबाव बनाया हुआ है। शराब ठेकेदारों को गारंटी का पूरा माल उठाने के लिए दबाव दिया जा रहा है। वहीं, शराब फैक्ट्री मालिकों से अधिक उत्पादन कर माल विक्रय कर राजस्व वसूली के टारगेट पूरे करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

शराब की अवैध बिक्री बढ़ी !
आबकारी विभाग के दबाव में शराब ठेकेदार गारंटी का माल उठा रहे हैं। गारंटी के माल की शराब को खपाने के लिए ठेकेदार हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। कुछ ठेकेदारों ने अपनी दुकानों पर सेल बढ़ाने के लिए शराब के रेट कम कर दिए हैं। वहीं, ठेकेदार अवैध ब्रांचों के माध्यम से दिन-रात अवैध रूप से शराब बिकवा रहे हैं। वहीं, अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई के मामले में फिलहाल आबकारी विभाग के अधिकारियों भी ढिलाई बरती हुई है।

----

शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के प्रयास

जिले में आबकारी विभाग की ओर से शत प्रतिशत राजस्व लक्ष्य पूर्ति के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए नियमित रूप से ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही सभी शराब ठेकेदारों को शराब के माल की गारंटी को पूरा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
- राजेन्द्र गर्ग, कार्यवाहक जिला आबकारी अधिकारी, अलवर।